तिरुवनंतपुरम : केरल ट्रैफिक पुलिस विंग से जुड़ा एक मामला सामने आया है. खबर मिली है कि केरल ट्रैफिक पुलिस विंग के पुलिस अधिकारी लापता हो गए हैं.
राज्य के वलाकावु के रहने वाले राजन 1 दिसंबर से लापता हैं. जो खबर मिली है उसके मुताबिक राजन त्रिशूर के टाउन ईस्ट पुलिस स्टेशन के क्वार्टर में रहते थे. उनके कमरे की जांच करने पर दो मोबाइल और एक अंगूठी बरामद हुई है. वहीं, विभागीय परीक्षा पास करने के बाद राजन को उल्लूर पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ नागरिक पुलिस अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया था.
पदोन्नति के बाद राजन को अगले कुछ दिनों में उल्लूर पुलिस स्टेशन ज्वाइन करने जाना था, लेकिन उन्होंने पुलिस आयुक्त से पुराने पद पर ही बने रहने का अनुरोध किया था. फाइल से संबंधित काम करने में कठिनाई के चलते राजन नई जगह ज्वाइन करने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन पुलिस आयुक्त ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया था. इस वजह से राजन परेशान थे.
पढ़ें: केरल : दुर्व्यवहार के आरोप पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने दी सफाई
वहीं, राजन के लापता होने की वजह उनके परिवार वाले भी नहीं बता पा रहे हैं. केरल पुलिस मामले की जांच कर रही है.