कोल्लम : केरल में एक्टर से एमपी बने सुरेश गोपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास उपहार दिया. ये उपहार कोल्लम जिले पतनापुरम की जयलक्ष्मी द्वारा भेजी गई थी, जिसे सांसद ने उन्हें भेंट किया. जयलक्ष्मी ने एक अमरूद का पौधा सांसद को दिया था जिसे सांसद ने दौरे पर आए पीएम मोदी को पतनापुरम गांधी भवन में भेंट की. दरअसल, जयलक्ष्मी की यह इच्छा थी कि सुरेश गोपी प्रधानमंत्री को ये पौधा भेंट करें, जिसे पूरा करने का उन्होंने आश्वासन भी दिया था.
ये पौधा पीएम मोदी को भेंट करने की तस्वीर सांसद ने सोशल मीडिया में पोस्ट भी की.
पढ़ें : केरल की पंचायत कार्यालय में अब कोई नहीं कहेगा 'सर' या 'मैडम'
अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपनी बात रखी और जयलक्ष्मी को किये वादे के अनुसार प्रधानमंत्री को पौधा भेंट किया. साथ ही सौंपे जा रहे पौधे की तस्वीर भी पोस्ट की.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने भी इस पौधे को ग्रहण किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इसे अपने कायार्लय आवास में लगाएंगे.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से चंद दिनों में शायद यह कहें कि उनके बागान में एक नया पौधा है जो उन्हें पतनापुरम की एक युवा लड़की ने दिया था. उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा संदेश है, शुद्ध लोकतंत्र का संदेश है.