एर्नाकुलम : केरल में तीन साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने असम के दो प्रवासी श्रमिकों को हिरासत में लिया है. इधर, बच्ची की स्वास्थ्य अवस्था ठीक नहीं होने के कारण उसका अस्पताल में इलाज जारी है. ये घटना एर्नाकुलम जिले के पेरुंबवूर में शुक्रवार शाम की है, जब उसके मजदूर माता-पिता काम पर गए हुए थे. पेरुंबवूर पुलिस इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर ली है और हिरासत में लिये गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, प्लाइवुड कंपनी में काम करने वाले प्रवासी श्रमिक यहां कंपनी परिसर में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बच्ची के माता-पिता भी कंपनी में मजदूरी करते हैं और उनकी गैर-मौजूदगी में उनके दो सहकर्मियों ने बच्ची के साथ दुराचार किया. जब पीड़ित बच्ची के माता-पिता घर लौटे, तब उन्होंने बच्ची को बेहोश पाया. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि बच्ची यौन उत्पीड़न की शिकार हुई है. अस्पताल अधिकारियों ने पुलिस को इस बारे में सूचित किया. खबर पाते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली.
पढ़ें : Rape in Hapur: 4 साल की बच्ची के साथ किशोर ने किया रेप, लहुलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिससे संदिग्धों की पहचान की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्लाइवुड कंपनी में काम करने वाले असम के दो मूल निवासियों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल पीड़ित बच्ची का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि स्थानीय अलुवा और पेरुंबवूर क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिकों के बच्चों के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में अलुवा में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद प्रवासी श्रमिकों के बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए गए. इसके बावजूद बच्चों के प्रति हिंसा की घटनाओं की पुनरावृत्ति बढ़ती जा रही है.