तिरुवनंतपुरम (केरल): पठानमथिट्टा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां दो प्रेमियों ने एक साथ मरने का फैसला किया. जहां 31 वर्षीय प्रेमी ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. जब समझौते के तहत युवक ने आत्महत्या कर ली तो, उसकी प्रेमिका अपनी जान देने का साहस नहीं जुटा पाई और उसने न मरने का फैसला किया. पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या के समझौते पर राजी होने के बाद दंपति ने सोमवार रात पठानमथिट्टा के एक होटल में चेक इन किया था.
होटल में चेक इन करने के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली, यह देखकर युवती सहम गई और उसके हाथ-पांव ठंडे हो गए. इसके बाद उसने युवक की तरह आत्महत्या न करने का फैसला किया. इसके बाद वह जोर-जोर से रोने लगीं. युवती के रोने की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी कमरे में पहुंचे, तो देखा कि युवक का शव वहां पड़ा हुआ है. युवती के कान से खून निकल रहा था.
पढ़ें: ओडिशा : संबलपुर जिला अदालत परिसर में 'तोड़फोड़', 14 वकील गिरफ्तार
होटल के कर्मियों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी और उन्होंने युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया, वहीं युवती को भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा. अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया और लड़की को इलाज के लिए कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. त्रिवेंद्रम की रहने वाली युवती के परिजनों ने उसके लापता होने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.