ETV Bharat / bharat

केरल में होटल मालिक ने अर्जेंटीना की जीत पर 1500 प्लेट बिरयानी बांटी - Kerala hotel owner

केरल के एक होटल के मालिक और दक्षिण अमेरिकी टीम अर्जेंटीना के कट्टर प्रशंसक ने वादा किया था कि अगर अर्जेंटीना फुटबॉल विश्व कप जीतता है तो वह 1000 प्लेट बिरयानी मुफ्त देगा. यह वादा फुटबॉल विश्व कप से पहले किया गया था. केरल के त्रिशूर जिले के पल्लिमूला क्षेत्र में रॉकलैंड होटल के मालिक शिबू ने फाइनल के बाद 1500 प्लेट मुफ्त बिरयानी प्रशंसको को खिलाई.

Argentina fans in Kerala celebrate in style
केरल में अर्जेंटीना की जीत पर जश्न मनाते प्रशंसक.
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:59 AM IST

त्रिशूर (केरल): केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के जीतने पर 1,500 प्लेट बिरयानी मुफ्त बांटने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा भी किया. केरल के त्रिशूर जिले के पल्लीमूला इलाके में रॉकलैंड होटल के मालिक शिबू अर्जेंटीना के कट्टर प्रशंसक हैं. उन्होंने अर्जेंटीना की जीत पर 1,000 प्लेट बिरयानी वितरित करने का वादा किया था. हालांकि, फ्रांस पर अर्जेंटीना की जीत के एक दिन बाद सोमवार को उम्मीद से अधिक लोग उनके होटल के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए.

पढ़ें: राहुल जी! आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? : स्मृति ईरानी

शिबू अपनी बात से पीछे नहीं हटे और उन्होंने न केवल अपना वादा पूरा किया मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी. शिबू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि सुबह इतनी जल्द इतनी भारी भीड़ जमा हो जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह उन्हें खिला पाएंगे तो शिबू ने कहा कि मैंने मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी है. वहां मौजूद कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल ने संवाददाताओं से कहा कि अर्जेंटीना के प्रशंसक पिछले 36 साल से इस जीत का इंतजार कर रहे थे.

पढ़ें: जवानों पर राहुल के बयान से उठा 'तूफान', जयशंकर बोले- ऐसी उम्मीद नहीं थी

उन्होंने कहा कि 36 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. मेस्सी की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा साल से हम इसका इंतजार कर रहे थे. अर्जेंटीना जब हारी, तब भी हम उसके समर्थक थे और अब जीतने पर भी हम उसके प्रशंसक हैं. शिबू ने भी ऐसी ही बात कही. उन्होंने कहा कि वह मुफ्त में स्वादिष्ट व्यंजन देकर तीन दशक से अधिक लंबे इंतजार के अंत का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मुफ्त में बिरयानी बांटकर खुशियां साझा कर रहा हूं.

पढ़ें: विशेष दर्शन के नाम पर भ्रष्टाचार, पता लगाने के लिए आम श्रद्धालु बनकर पहुंचे जज

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)

त्रिशूर (केरल): केरल में एक होटल के मालिक ने फुटबॉल विश्व कप के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के जीतने पर 1,500 प्लेट बिरयानी मुफ्त बांटने का वादा किया था, जो उन्होंने पूरा भी किया. केरल के त्रिशूर जिले के पल्लीमूला इलाके में रॉकलैंड होटल के मालिक शिबू अर्जेंटीना के कट्टर प्रशंसक हैं. उन्होंने अर्जेंटीना की जीत पर 1,000 प्लेट बिरयानी वितरित करने का वादा किया था. हालांकि, फ्रांस पर अर्जेंटीना की जीत के एक दिन बाद सोमवार को उम्मीद से अधिक लोग उनके होटल के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए.

पढ़ें: राहुल जी! आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं? : स्मृति ईरानी

शिबू अपनी बात से पीछे नहीं हटे और उन्होंने न केवल अपना वादा पूरा किया मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी. शिबू ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि सुबह इतनी जल्द इतनी भारी भीड़ जमा हो जाएगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह उन्हें खिला पाएंगे तो शिबू ने कहा कि मैंने मुफ्त बिरयानी की प्लेटों की संख्या 500 और बढ़ा दी है. वहां मौजूद कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल ने संवाददाताओं से कहा कि अर्जेंटीना के प्रशंसक पिछले 36 साल से इस जीत का इंतजार कर रहे थे.

पढ़ें: जवानों पर राहुल के बयान से उठा 'तूफान', जयशंकर बोले- ऐसी उम्मीद नहीं थी

उन्होंने कहा कि 36 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ. मेस्सी की जितनी उम्र है, उससे ज्यादा साल से हम इसका इंतजार कर रहे थे. अर्जेंटीना जब हारी, तब भी हम उसके समर्थक थे और अब जीतने पर भी हम उसके प्रशंसक हैं. शिबू ने भी ऐसी ही बात कही. उन्होंने कहा कि वह मुफ्त में स्वादिष्ट व्यंजन देकर तीन दशक से अधिक लंबे इंतजार के अंत का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मुफ्त में बिरयानी बांटकर खुशियां साझा कर रहा हूं.

पढ़ें: विशेष दर्शन के नाम पर भ्रष्टाचार, पता लगाने के लिए आम श्रद्धालु बनकर पहुंचे जज

(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.