ETV Bharat / bharat

केरल में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों पर सरकार गंभीर, 1400 करोड़ रुपये किए आवंटित

केरल में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने किसानों के लिए मुआवजे के पैकेज की घोषणा की है. 2 महीने से अधिक आयु के सभी पक्षियों को 200 रुपये प्रति पक्षी दिया जाएगा और 2 महीने से कम आयु के लोगों को राज्य सरकार से मुआवजे के रूप में 100 रुपये प्रति पक्षी दिया जाएगा.

Breaking News
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:23 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य की विजयन सरकार ने बुधवार को प्रभावित पोल्ट्री किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है.

बता दें, बर्ड फ्लू के चलते करीब 50 हजार से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. इससे किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

सरकार ने किसानों की स्थिति पर विचार करते हुए बुधवार को उनके लिए मुआवजे के पैकेज की घोषणा की है. 2 महीने से अधिक आयु के सभी पक्षियों को 200 रुपये प्रति पक्षी दिया जाएगा और 2 महीने से कम आयु के लोगों को राज्य सरकार से मुआवजे के रूप में 100 रुपये प्रति पक्षी दिया जाएगा. कैबिनेट ने एहतियात के तौर पर रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा नष्ट किए गए खेत में प्रत्येक अंडे के लिए 5 रुपये देने का भी फैसला किया है.

पढ़ें: ओडिशा- कर्नाटक में नहीं मिला है बर्ड फ्लू का एक भी केस

राज्य मंत्रिमंडल ने संबंधित विभागों को उच्च सतर्कता पर बने रहने का भी निर्देश दिया है. विशेषज्ञ उन स्थानों की जांच करने के लिए हैं जो सबसे अधिक प्रभावित थे. कैबिनेट ने केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) से सबरी रेल परियोजना की ओर 1400 करोड़ रुपये आवंटित करने को भी मंजूरी दी है. राज्य सबरी रेल परियोजना के लिए कुल लागत का 50 प्रतिशत आवंटित करेगा.

तिरुवनंतपुरम : केरल में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य की विजयन सरकार ने बुधवार को प्रभावित पोल्ट्री किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है.

बता दें, बर्ड फ्लू के चलते करीब 50 हजार से अधिक पक्षियों की मौत हो चुकी है. इससे किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

सरकार ने किसानों की स्थिति पर विचार करते हुए बुधवार को उनके लिए मुआवजे के पैकेज की घोषणा की है. 2 महीने से अधिक आयु के सभी पक्षियों को 200 रुपये प्रति पक्षी दिया जाएगा और 2 महीने से कम आयु के लोगों को राज्य सरकार से मुआवजे के रूप में 100 रुपये प्रति पक्षी दिया जाएगा. कैबिनेट ने एहतियात के तौर पर रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा नष्ट किए गए खेत में प्रत्येक अंडे के लिए 5 रुपये देने का भी फैसला किया है.

पढ़ें: ओडिशा- कर्नाटक में नहीं मिला है बर्ड फ्लू का एक भी केस

राज्य मंत्रिमंडल ने संबंधित विभागों को उच्च सतर्कता पर बने रहने का भी निर्देश दिया है. विशेषज्ञ उन स्थानों की जांच करने के लिए हैं जो सबसे अधिक प्रभावित थे. कैबिनेट ने केरल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट फंड बोर्ड (केआईआईएफबी) से सबरी रेल परियोजना की ओर 1400 करोड़ रुपये आवंटित करने को भी मंजूरी दी है. राज्य सबरी रेल परियोजना के लिए कुल लागत का 50 प्रतिशत आवंटित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.