ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामले में एनआईए ने महाराष्ट्र में छापेमारी की - सोना तस्करी मामले में एनआईए.

केरल सोने की तस्करी मामले (Kerala gold smuggling case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कथित 'प्रमुख साजिशकर्ता' मोहम्मद मंसूर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र के सांगली जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की.

एनआईए
एनआईए
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 7:06 PM IST

तिरुवंतपुरम : केरल सोने की तस्करी मामले (Kerala gold smuggling case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शनिवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने सोना तस्करी मामले के कथित 'प्रमुख साजिशकर्ता' मोहम्मद मंसूर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सांगली जिले (Sangli district) के खानापुर, कवथेमहंकल, अतपडी और तसगांव तहसील में छापेमारी की.

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान मंसूर ने सांगली को 100 किलोग्राम सोना (100 kgs of gold) भेजने की बात कबूल की, जिसे दुबई से तस्करी कर केरल लाया गया था.

इससे पहले बुधवार को एनआईए ने मोहम्मद मंसूर पी एच (Muhammed Mansoor P H) को गिरफ्तार किया था.

मंसूर को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Calicut International Airport) पर पहुंचने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

मामला पांच जुलाई 2020 को सीमा शुल्क (Preventive) आयुक्तालय, कोचीन द्वारा त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Trivandrum International Airport ) के एयर कार्गो (Air Cargo ) में 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की जब्ती से संबंधित है.

पढ़ें - एनआईए ने केरल सोना तस्करी मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता को गिरफ्तार किया

एनआईए ने 10 जुलाई, 2020 को मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी. मामले में एनआईए ने इस साल जनवरी में 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

एर्नाकुलम (Ernakulam) में एनआईए की विशेष अदालत (NIA special court) ने मंसूर के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट (non-bailable warrant) जारी किया था. उसे कोच्चि की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिनों के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया.

तिरुवंतपुरम : केरल सोने की तस्करी मामले (Kerala gold smuggling case) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने शनिवार को महाराष्ट्र के सांगली जिले के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने सोना तस्करी मामले के कथित 'प्रमुख साजिशकर्ता' मोहम्मद मंसूर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सांगली जिले (Sangli district) के खानापुर, कवथेमहंकल, अतपडी और तसगांव तहसील में छापेमारी की.

सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान मंसूर ने सांगली को 100 किलोग्राम सोना (100 kgs of gold) भेजने की बात कबूल की, जिसे दुबई से तस्करी कर केरल लाया गया था.

इससे पहले बुधवार को एनआईए ने मोहम्मद मंसूर पी एच (Muhammed Mansoor P H) को गिरफ्तार किया था.

मंसूर को दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Calicut International Airport) पर पहुंचने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया था.

मामला पांच जुलाई 2020 को सीमा शुल्क (Preventive) आयुक्तालय, कोचीन द्वारा त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Trivandrum International Airport ) के एयर कार्गो (Air Cargo ) में 14.82 करोड़ रुपये मूल्य के 30 किलोग्राम सोने की जब्ती से संबंधित है.

पढ़ें - एनआईए ने केरल सोना तस्करी मामले में मुख्य षड्यंत्रकर्ता को गिरफ्तार किया

एनआईए ने 10 जुलाई, 2020 को मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी. मामले में एनआईए ने इस साल जनवरी में 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.

एर्नाकुलम (Ernakulam) में एनआईए की विशेष अदालत (NIA special court) ने मंसूर के खिलाफ गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट (non-bailable warrant) जारी किया था. उसे कोच्चि की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पांच दिनों के लिए एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.