तिरुवनन्तपुरम : केरल क्राइम ब्रांच ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसके बाद एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात की गई एक महिला पुलिस ने बताया था कि ईडी ने सोना तस्करी के आरोपी स्वप्ना सुरेश को केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत बयान देने के लिए मजबूर किया था.
स्वप्ना सुरेश
मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने की धमकी देने के मामले में सोना तस्करी के आरोपी स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोप है कि ईडी ने गलत बयान देने की धमकी दी थी. साथ ही आरोपियों पर सोने की तस्करी और डॉलर की तस्करी के मामले मेंं मुख्यमंत्री के खिलाफ गवाही देने का दबाव डाला जा रहा था.
इस संबंध में सपना सुरेश की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की गई थी. राज्य सरकार ने इसकी जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंपी थी. क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें : ईडी ने पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता, उसके भाई की संपत्ति कुर्क की
रिपोर्ट उन पुलिस अधिकारियों के बयानों पर आधारित है, जिन्होंने स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को बचाने की कोशिश की थी. सरकार ने मामले के संबंध में अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल से कानूनी सलाह मांगी थी. सरकार ने इसकी जांच करने के बाद मामला दर्ज करने की अनुमति दी है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कई बार केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल करने के लिए भाजपा नीत सरकार आलोचना की है.
पढ़ें : टीआरपी मामले में ईडी ने टीवी चैनलों की 32 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
फिलहाल राज्य सरकार ने केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ मामला दर्ज करने का फैसला लिया है.