तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बुधवार को उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी जो प्रेम प्रस्तावों को ठुकराने पर महिलाओं पर अत्याचारों में शामिल हैं. विजयन ने कहा कि पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखेगी जिनका महिलाओं को प्रताड़ित करने और उनका पीछा करने का इतिहास है. पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार उनकी निगरानी करेगी कि कहीं वे प्रेम प्रस्तावों को ठुकराए जाने के बाद कुछ बहुत गलत कृत्य को अंजाम देने की योजना तो नहीं बना रहे.
राज्य में हाल फिलहाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती ऐसे वारदातों के बीच विधानसभा में मुख्यमंत्री का यह बयान महत्वपूर्ण है.
हाल में ऐसी ही एक घटना में एर्नाकुलम जिले के कोठमंगलम में एक शख्स ने डेंटल कॉलेज की 24 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. वह छात्रा का कभी सोशल मीडिया मित्र था. उसने 30 जुलाई को दिनदहाड़े छात्रा के घर में घुसकर उसकी हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली.
यह भी पढ़ें- केरल महिला आयोग की अध्यक्ष का इस्तीफा
सदन में इस घटना पर चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक पी टी थॉमस ने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य पुलिस की खुफिया इकाई समाज में लड़कियों तथा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए और अधिक सतर्क रहे.
विजयन ने सदन को आश्वासन दिया कि पुलिस उन लोगों के खिलाफ नरम रुख नहीं अपनाएगी जो प्यार के नाम पर महिलाओं को प्रताड़ित करते हैं. उन्होंने कहा, 'पुलिस पहले ही सख्त कदम उठा रही है ताकि प्रेम प्रस्ताव ठुकराने के लिए महिलाओं को प्रताड़ित करने वाले लोगों को कड़ी सजा मिल सके.'
(पीटीआई-भाषा)