ETV Bharat / bharat

शादी से एक दिन पहले सेल्फी लेते समय 120 फीट नीचे गिरी दुल्हन, बचाने कूदा दूल्हा - दुल्हन को बचाने कूदा दूल्हा

केरल में शादी से एक दिन पहले दुल्हन सेल्फी लेने के चक्कर में पानी से भरी ग्रेनाइट खदान में 120 फीट नीचे जा गिरी (kerala Bride falls 120 feet deep granite quarry). घटना कोल्लम जिले के पारिपल्ली के वेलमनूर में कट्टुपुरम क्वारी में गुरुवार की है.

kerala Bride falls 120 feet deep granite quarry
दुल्हन सेल्फी लेने के चक्कर में गिरी
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 8:02 PM IST

कोल्लम: केरल में शादी के एक दिन पहले दुल्हन हादसे का शिकार हो गई. शुक्रवार को शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन कोल्लम जिले के पारिपल्ली के वेलमनूर में कट्टुपुरम क्वारी में घूमने गए थे. वहां सेल्फी लेने के दौरान युवती सैंड्रा एस कुमार फिसल कर 120 फीट गहरी पानी से भरी ग्रेनाइट खदान में जा गिरी (kerala Bride falls 120 feet deep granite quarry). दूल्हा उसे बचाने के लिए कूद गया.

देखिए वीडियो

दोनों सेल्फी लेने के लिए खदान के ऊपर चढ़ गए थे और दुर्घटना का शिकार हो गए. परवूर के रहने वाले दूल्हे विनू कृष्णन ने दुल्हन की जान बचाई. उन्होंने डूबती सैंड्रा को समय रहते खतरे से बाहर निकाल लिया. दोनों बचाव दल के मौके पर पहुंचने तक चट्टान के सहारे टिके रहे.

हादसे को देख रहे एक व्यक्ति ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने ऊपर से एक रस्सी फेंकी और पुलिस व अग्निशमन कर्मियों के आने तक उसे पकड़े रहने को कहा. फिर दोनों को किनारे पर लाने के लिए एक नाव का उपयोग किया गया. गिरने के कारण दोनों को चोटें आई हैं. उन्हें कोल्लम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल शादी टाल दी गई है.

पढ़ें- कर्नाटक के कितावाड़ा में सेल्फी लेने के दौरान जलप्रपात में फिसली पांच लड़कियां, चार की मौत

कोल्लम: केरल में शादी के एक दिन पहले दुल्हन हादसे का शिकार हो गई. शुक्रवार को शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन कोल्लम जिले के पारिपल्ली के वेलमनूर में कट्टुपुरम क्वारी में घूमने गए थे. वहां सेल्फी लेने के दौरान युवती सैंड्रा एस कुमार फिसल कर 120 फीट गहरी पानी से भरी ग्रेनाइट खदान में जा गिरी (kerala Bride falls 120 feet deep granite quarry). दूल्हा उसे बचाने के लिए कूद गया.

देखिए वीडियो

दोनों सेल्फी लेने के लिए खदान के ऊपर चढ़ गए थे और दुर्घटना का शिकार हो गए. परवूर के रहने वाले दूल्हे विनू कृष्णन ने दुल्हन की जान बचाई. उन्होंने डूबती सैंड्रा को समय रहते खतरे से बाहर निकाल लिया. दोनों बचाव दल के मौके पर पहुंचने तक चट्टान के सहारे टिके रहे.

हादसे को देख रहे एक व्यक्ति ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने ऊपर से एक रस्सी फेंकी और पुलिस व अग्निशमन कर्मियों के आने तक उसे पकड़े रहने को कहा. फिर दोनों को किनारे पर लाने के लिए एक नाव का उपयोग किया गया. गिरने के कारण दोनों को चोटें आई हैं. उन्हें कोल्लम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल शादी टाल दी गई है.

पढ़ें- कर्नाटक के कितावाड़ा में सेल्फी लेने के दौरान जलप्रपात में फिसली पांच लड़कियां, चार की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.