अलप्पुझा (केरल) : भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि केरल के अम्बलप्पुझा सीट से उसके प्रत्याशी अनूप एंटनी पर माकपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. हालांकि, वाम दल ने इन आरोपों से इनकार किया है.
पढ़ें- AIADMK नेता का कैश बांटते हुए वीडियो वायरल
भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि एंटनी पर हमला देर शाम को शहर के मुल्लाकल इलाके में तब हुआ, जब वह चुनाव प्रचार कर रहा था. पार्टी के मुताबिक, एंटनी को अलप्पुझा के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
माकपा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसका कोई भी कार्यकर्ता इस घटना में शामिल नहीं है.
पढ़ें- विशेष विचारधारा थोपे जाने के खिलाफ लोगों को अवश्य खड़ा होना चाहिए: चिदंबरम
पुलिस के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने एंटनी की कार के बोनट पर हमला किया, लेकिन उनके साथ मारपीट नहीं की गई.