ETV Bharat / bharat

बारिश बर्फबारी रुकी तो 18 घंटे बाद केदारनाथ यात्रा शुरू, 25 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री रवाना

केदारनाथ धाम में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मंदिर के चारों ओर की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. आज बारिश और बर्फबारी रुकने के बाद केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड से 25 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ रवाना हुए हैं.

केदारनाथ धाम 2022 , kedarnath yatra 2022 update
केदारनाथ धाम 2022 , kedarnath yatra 2022 update
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:20 AM IST

Updated : May 25, 2022, 12:58 PM IST

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ चोटियां बर्फ से घिर गई हैं. मंदिर के चारों तरफ पहाड़ियों में सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है. वहीं, मंदिर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. केदारपुरी में श्रद्धालु ठंड से ठिठुर रहे हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी ठंड बढ़ गई है. लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वहीं 18 घंटे बाद बारिश और बर्फबारी रुकने पर केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड के पड़ावों से 25 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री आज सुबह 6 बजे केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं.

दो दिन की बारिश और बर्फबारीः रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार और मंगलवार दो दिन जमकर बारिश हुई. वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद दोनों ही दिन केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा. इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित करनी पड़ी थी. फिलहाल पैदल यात्रा के साथ ही हेली सेवाएं भी फिर से शुरू कर दी गई है. केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शाम 6 बजे तक 3,20, 833 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. 24 मई की रात तक 9,69,610 तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं.

बारिश बर्फबारी रुकी तो 18 घंटे बाद केदारनाथ यात्रा शुरू
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

वहीं, आज भी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चारधाम रूट और अन्य जिलों में लोगों और चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.

रुद्रप्रयागः केदारनाथ धाम में दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. केदारनाथ मंदिर के चारों तरफ चोटियां बर्फ से घिर गई हैं. मंदिर के चारों तरफ पहाड़ियों में सफेद बर्फ की चादर बिछ चुकी है. वहीं, मंदिर और आसपास के इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. केदारपुरी में श्रद्धालु ठंड से ठिठुर रहे हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग में भी ठंड बढ़ गई है. लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं. वहीं 18 घंटे बाद बारिश और बर्फबारी रुकने पर केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है. सोनप्रयाग और गौरीकुंड के पड़ावों से 25 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री आज सुबह 6 बजे केदारनाथ के लिए रवाना हुए हैं.

दो दिन की बारिश और बर्फबारीः रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार और मंगलवार दो दिन जमकर बारिश हुई. वहीं, केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद दोनों ही दिन केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग में रोकना पड़ा. इसके अलावा फाटा और गौरीकुंड से हेलीकॉप्टर सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित करनी पड़ी थी. फिलहाल पैदल यात्रा के साथ ही हेली सेवाएं भी फिर से शुरू कर दी गई है. केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई शाम 6 बजे तक 3,20, 833 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. 24 मई की रात तक 9,69,610 तीर्थ यात्री चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं.

बारिश बर्फबारी रुकी तो 18 घंटे बाद केदारनाथ यात्रा शुरू
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी और बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा रोकी गई, हेली सेवाएं भी निलंबित

वहीं, आज भी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से चारधाम रूट और अन्य जिलों में लोगों और चारधाम यात्रियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है. हालांकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा.

Last Updated : May 25, 2022, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.