ETV Bharat / bharat

UP: कौशांबी में 95 करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति के साथ 10 तस्कर गिरफ्तार, 12 साल पहले चुराया था - ancient ashtadhatu idol

कौशांबी पुलिस ने ठाकुर जी की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसकी कीमत 95 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अष्टधातु की मूर्ति
अष्टधातु की मूर्ति
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 5:08 PM IST

कौशांबी: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ठाकुर जी (भगवान कृष्ण) की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अष्टधातु की मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 95 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि शुक्रवार की अलसुबह महेवाघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यमुना ब्रिज के पास तस्करों का एक गैंग मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 10 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक अष्टधातु की मूर्ति और कई मूर्तियों के टूटे हुए अवशेष बरामद हुए. इनकी कीमत 95 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा.

यह भी पढ़ें-पढ़ाई के लिए डांटना पड़ा महंगा, बेटे ने अवैध तमंचे के साथ पिता को कराया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के अनुसार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस मूर्ति को 12 से 15 वर्ष पहले एक गांव से चुराया था. इसके बाद उन्होंने बांदा जनपद के बबेरू थाना अंतर्गत अछाह गांव में मिट्टी में मूर्ति और उनके अवशेष दबा दिया था. तस्कर रामप्रसाद ने बताया कि उसके दो साथियों की मौत होने के बाद वह 3 वर्ष पूर्व इस मूर्ति को बेचने के लिए निकले थे, लेकिन विफल होने पर उन्होंने उसे चित्रकूट जनपद में रैपुरा थाना के भुजौली गांव में रख दिया था. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह बृहस्पतिवार की रात अष्टधातु की मूर्ति केरल के एक व्यापारी को बेचने के लिए राजापुर निकले थे. वह यमुना ब्रिज पर खरीदार का इंतजार कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इसी दौरान तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर में व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल बदमाशों ने लूटे 1.74 लाख रुपए

बता दें कि गिरफ्तार किए गए कौशाम्बी जिले के उस्मान उल्ला उर्फ चांद बाबू, जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार शुक्ला, बांदा के रहने वाले रामकिशोर विश्वकर्मा, चित्रकूट के मुसद्दर, ननका, नीरज विश्वकर्मा, रामप्रसाद विश्वकर्मा, बाबूजी सोनकर और संतोष कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.

कौशांबी: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ठाकुर जी (भगवान कृष्ण) की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति के साथ 10 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई अष्टधातु की मूर्ति की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 95 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि शुक्रवार की अलसुबह महेवाघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यमुना ब्रिज के पास तस्करों का एक गैंग मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 10 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक अष्टधातु की मूर्ति और कई मूर्तियों के टूटे हुए अवशेष बरामद हुए. इनकी कीमत 95 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा.

यह भी पढ़ें-पढ़ाई के लिए डांटना पड़ा महंगा, बेटे ने अवैध तमंचे के साथ पिता को कराया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक के अनुसार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस मूर्ति को 12 से 15 वर्ष पहले एक गांव से चुराया था. इसके बाद उन्होंने बांदा जनपद के बबेरू थाना अंतर्गत अछाह गांव में मिट्टी में मूर्ति और उनके अवशेष दबा दिया था. तस्कर रामप्रसाद ने बताया कि उसके दो साथियों की मौत होने के बाद वह 3 वर्ष पूर्व इस मूर्ति को बेचने के लिए निकले थे, लेकिन विफल होने पर उन्होंने उसे चित्रकूट जनपद में रैपुरा थाना के भुजौली गांव में रख दिया था. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह बृहस्पतिवार की रात अष्टधातु की मूर्ति केरल के एक व्यापारी को बेचने के लिए राजापुर निकले थे. वह यमुना ब्रिज पर खरीदार का इंतजार कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इसी दौरान तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-गोरखपुर में व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल बदमाशों ने लूटे 1.74 लाख रुपए

बता दें कि गिरफ्तार किए गए कौशाम्बी जिले के उस्मान उल्ला उर्फ चांद बाबू, जितेंद्र कुमार, विपिन कुमार शुक्ला, बांदा के रहने वाले रामकिशोर विश्वकर्मा, चित्रकूट के मुसद्दर, ननका, नीरज विश्वकर्मा, रामप्रसाद विश्वकर्मा, बाबूजी सोनकर और संतोष कुमार पटेल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.