ETV Bharat / bharat

Seerat say thanks to PM: कठुआ स्कूल का कायाकल्प शुरू, सीरत नाज ने PM को कहा- थैंक्यू मोदी जी - कठुआ स्कूल

जम्मू-कश्मीर की तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज की गुहार पर कठुआ के लोहिया मल्हार गांव के सरकारी स्कूल का कालाकल्प शुरू हो गया है, जिसके बाद छात्रा सीरत नाज ने पीएम मोदी को थैंक्यू कहा है.

Seerat Naaz say thanks to PM
सीरत नाज ने पीएम को थैंक्स कहा
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Apr 21, 2023, 1:24 PM IST

सीरत नाज ने पीएम मोदी को कहा थैंक्स

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की वायरल गर्ल के नाम से सुर्खियों में छाई तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बड़ा वाला थैंक्यू' कहा है. कठुआ जिले की तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज ने पीएम मोदी से एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने स्कूल के हालातों के बारे में बताया था, जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उनके स्कूल का कायाकल्प शुरू कर दिया है.

  • कठुआ जिले के लोहिया मल्हार गांव में स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा सीरत नाज़ ने पीएम मोदी से गुज़ारिश की थी कि उनके स्कूल को बेहतर कर दें।

    बच्ची की अपील ने पीएम मोदी को प्रभावित किया और सीरत के स्कूल में अब व्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं। pic.twitter.com/YO5II4Tg1B

    — BJP (@BJP4India) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरकत में आया प्रशासन: तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज का वीडियो वायरल होने बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन हरकत में आ गया है. शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रविशंकर शर्मा ने खुद कठुआ जिले के लोहाई मल्हार स्कूल का दौरा किया है और स्कूल के कायाकल्प को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए ₹91 लाख की परियोजना मंजूर की गई थी लेकिन प्रशासन से मंजूरी नहीं मिलने के कारण काम अटक गया था.

ये भी पढ़ें- J&K Girl's wish to PM Modi : कठुआ की सीरत ने पीएम मोदी से कहा- आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो

बीजेपी ने ट्वीट कर दी जानकारी: भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडर पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी गई है कि कठुआ के लोहिया मल्हार गांव में सरकारी स्कूल की छात्रा सीरत नाज ने पीएम मोदी से गुजारिश की थी. अब स्कूल की स्थिति को सुधारा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- PM fulfilled JK Girl's wish: सीरत को अब नहीं पड़ेगी 'मां से डांट...' कठुआ स्कूल का कायाकल्प शुरू

चार मिनट के वीडियो में पीएम मोदी से भावुक अपील: सीरत नाज ने अपने वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को 'अस्सलाम अलैकुम' कहा था. उसने कहा था कि आप (पीएम) सबकी बात सुनते हो, आज मेरी भी बात सुन लो. यह कहते हुए नाज ने वीडियो के माध्यम से अपने स्कूल की बुनियादी सुविधाओं को जिक्र किया था, साथ ही कहा था कि उसको जमीन पर बैठना पड़ता, तो स्कूल ड्रेस गंदी हो जाती है. घर पहुंचने पर मम्मी से डांट पड़ती है. छात्रा ने स्कूल के शौचालयों की बदहाली की बात भी बताई थी.

सीरत नाज ने पीएम मोदी को कहा थैंक्स

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की वायरल गर्ल के नाम से सुर्खियों में छाई तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बड़ा वाला थैंक्यू' कहा है. कठुआ जिले की तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज ने पीएम मोदी से एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने स्कूल के हालातों के बारे में बताया था, जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने उनके स्कूल का कायाकल्प शुरू कर दिया है.

  • कठुआ जिले के लोहिया मल्हार गांव में स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा सीरत नाज़ ने पीएम मोदी से गुज़ारिश की थी कि उनके स्कूल को बेहतर कर दें।

    बच्ची की अपील ने पीएम मोदी को प्रभावित किया और सीरत के स्कूल में अब व्यवस्थाएं बेहतर हो रही हैं। pic.twitter.com/YO5II4Tg1B

    — BJP (@BJP4India) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरकत में आया प्रशासन: तीसरी कक्षा की छात्रा सीरत नाज का वीडियो वायरल होने बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन हरकत में आ गया है. शिक्षा विभाग के डायरेक्टर रविशंकर शर्मा ने खुद कठुआ जिले के लोहाई मल्हार स्कूल का दौरा किया है और स्कूल के कायाकल्प को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए ₹91 लाख की परियोजना मंजूर की गई थी लेकिन प्रशासन से मंजूरी नहीं मिलने के कारण काम अटक गया था.

ये भी पढ़ें- J&K Girl's wish to PM Modi : कठुआ की सीरत ने पीएम मोदी से कहा- आप सबकी सुनते हो, मेरी भी सुन लो

बीजेपी ने ट्वीट कर दी जानकारी: भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडर पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी गई है कि कठुआ के लोहिया मल्हार गांव में सरकारी स्कूल की छात्रा सीरत नाज ने पीएम मोदी से गुजारिश की थी. अब स्कूल की स्थिति को सुधारा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- PM fulfilled JK Girl's wish: सीरत को अब नहीं पड़ेगी 'मां से डांट...' कठुआ स्कूल का कायाकल्प शुरू

चार मिनट के वीडियो में पीएम मोदी से भावुक अपील: सीरत नाज ने अपने वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को 'अस्सलाम अलैकुम' कहा था. उसने कहा था कि आप (पीएम) सबकी बात सुनते हो, आज मेरी भी बात सुन लो. यह कहते हुए नाज ने वीडियो के माध्यम से अपने स्कूल की बुनियादी सुविधाओं को जिक्र किया था, साथ ही कहा था कि उसको जमीन पर बैठना पड़ता, तो स्कूल ड्रेस गंदी हो जाती है. घर पहुंचने पर मम्मी से डांट पड़ती है. छात्रा ने स्कूल के शौचालयों की बदहाली की बात भी बताई थी.

Last Updated : Apr 21, 2023, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.