बारामूला: कश्मीरी पंडितों ने आज बारामूला में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया. साल 2012 में प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत नियुक्त हुए राकेश पंडिता ने कहा कि आज हम सब अपने मुद्दों को उठाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस पैकेज के तहत नियुक्त हुए कई लोगों को अभी तक आवास नहीं मिला है जो की गंभीर चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें-Karauli Nyay Yatra : भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या व अन्य भाजपा नेताओं को राजस्थान पुलिस ने रिहा किया
इसके साथ ही अन्य प्रदर्शनकारियों ने भी अपने आवास और सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, आतंकवादियों के धमकी भरे पत्र मिलने के बाद यहां हर कोई असुरक्षित महसूस कर रहा है. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसिंयों से हमारी दर्ख्वास्त है कि इस मुद्दे पर गौर करें. इस दौरान प्रदर्शनकारी कश्मीरी पंडितों के समूह ने बारामूला डिवीजनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा.