श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडित लड़की शीतल राजदान अभियोजन अधिकारी बनेगी. उसने कड़ी मेहनत और लगन से लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की है. शीतल के पिता कुलदीप कृष्ण राजदान इस दुनिया में नहीं हैं. पिता के गुजर जाने के गम और कठिन चुनौतियों का सामना कर उसने यह लक्ष्य हासिल की है. उसके इस लक्ष्य को हासिल करने में मां ने मदद की.
इस तरह निरंतर अभ्यास और मजबूत इरादों से उसने अपने पिता के सपनों काे साकार किया. शीतल के माता-पिता नब्बे के दशक की शुरुआत में वानपोह कुलगाम से चले गए और जम्मू में बस गए. शीतल के पिता पेशे से वकील थे. उनका सपना था कि मेरी बेटी जज के पद के लिए अर्हता प्राप्त करे. लेकिन शीतल की एलएलबी की डिग्री पूरी होने से पहले ही पिता का देहांत हो गया. शीतल ने कहा कि वह खुश है कि अब उसने अपने पिता के सपने को पूरा किया.