श्रीनगर: कश्मीर में बर्फबारी न होने की वजह से मौसम खुश्क बना हुआ है. श्रीनगर के लोगों का कहना है कि ड्राई मौसम का असर उनकी सेहत पर पड़ रहा है. उन्हें बर्फबारी का इंतजार है. कश्मीर में खुश्क मौसम होने की वजह से रातें ठंडी हो गई हैं जबकि दिन में गर्माहट महसूस की जा रही है. श्रीनगर में दिन का तापमान साल में इस सीजन में आम तौर पर रहने वाले तापमान से छह डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. कश्मीर घाटी में रात का तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.2 डिग्री नीचे और गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कश्मीर लंबे समय से सूखे के दौर से गुजर रहा है. दिसंबर 2023 में 79 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. जनवरी के पहले हफ्ते में बारिश नहीं हुई.
कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है. वहीं ऊपरी इलाकों में सामान्य से कम बर्फबारी हुई है. कश्मीर में इस वक्त 'चिल्लई-कलां' का दौर चल रहा है. इन्हें सबसे सर्द 40 दिन माना जाता है. इस दौरान इलाके में शीत लहर चलती है. तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलती है. इस दौरान नदियों, झीलों और तालाबों के साथ-साथ पीने का पानी सप्लाई करने वाले पाइपों में भी बर्फ जम जाती है.
'चिल्लई कलां' 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा. हालांकि इसके बाद 20 दिन के 'चिल्ला-ए-खुर्द' (छोटी ठंड) और 10 दिन के 'चिल्ला-ए-बच्चा' के साथ सर्द मौसम का दौर जारी रहेगा.