बारामूला : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रीरी में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी गई. बारामूला जिला पुलिस लाइन में उनका पार्थिव शरीर को लाया गया तथा यहां शहीद जवान मुदस्सर अहमद शेख को सलामी दी गई. इस मौके पर आईजीपी विजय कुमार और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और कहा कि अपने एक साथी के शहीद होने से पुलिस विभाग दुखी है, लेकिन तीन आतंकवादियों को मार गिराना बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादी श्रीनगर आकर बड़ा हमला कर सकते थे.
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से आतंकवादी गुलमर्ग के पहाड़ी इलाके में सक्रिय हैं. हम लगातार उनपर नजर रख रहे हैं. इस साल अभी तक विभिन्न मुठभेड़ों में 22 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं. पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराने का प्रयास और तेज किया जाएगा. शहर के शौरा इलाके में मंगलवार को हुए हमले में पुलिसकर्मी के मरने और उनकी बेटी के घायल होने के संबंध में किए गए सवाल पर अधिकारी ने कहा कि इस सिलसिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि गांदेरबल निवासी आदिल, जो कि लश्कर का स्थानीय कमांडर है और एक नया आतंकवादी इस हमले के पीछे हैं. हम उन्हें जल्दी ही मार गिराएंगे. उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुई पुलिसकर्मी की बेटी का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
पढ़ें : जम्मू कश्मीर : बारामूला में तीन पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए, जवान शहीद
बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के क्रीरी इलाके में सुबह झड़प हुई जिसमें जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों समेत एक पुलिसकर्मी मारा गया. सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि एक सेंट्रो कार नंबर JK09A 7075 एक निजी बट क्षेत्र से गुजर रही थी. इस बीच, सेना सीआरपीएफ और पुलिस ने वहां एक संयुक्त चेक पोस्ट स्थापित किया था. कार में आतंकी सवार थे. उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया.