ETV Bharat / bharat

Kashi Vishwanath Corridor: वाराणासी में जश्न का माहौल, लड्डू के 8 लाख पैकेट बंटे

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 8:53 AM IST

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन (Inauguration of Kashi Vishwanath Corridor) का जश्न मनाने के लिए वाराणसी में लड्डू के आठ लाख पैकेट बांटे गए हैं. यह काम बड़ा था, जिसे एक दिन में खत्म नहीं किया जा सका, इसलिए मंगलवार को भी यह कार्य जारी रखा जाएगा.

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

वाराणसी : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन (Inauguration of Kashi Vishwanath Corridor) का जश्न मनाया जा रहा है. महीना भर उत्सव का माहौल है. इस खुशी पर यहां के जिला प्राधिकरण और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट (Shri Kashi Vishwanath Temple Trust) की ओर से शहर भर में लड्डू के आठ लाख पैकेट वितरित (8 lakhs packets laddu distributed) किये गए.

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को ये सभी पैकेट वितरित किये गए है, लेकिन काम बड़ा है. इसलिए, वितरण कार्य मंगलवार को भी जारी रखा गया.

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के उद्घाटन के अवसर पर समारोह के अंत में आठ लाख पैकेट लड्डू वितरित किए गए हैं. वितरण काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन के साथ 5,000 स्वयंसेवक नियोजित कराए गए हैं.

पढ़ें : आज काशी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुशासन पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पैकेट में दो या चार लड्डू होंगे. योजना शहर के सभी घरों में लड्डू वितरित करने की है. यह एक उत्सव का अवसर है और हम चाहते हैं कि लोग इसका हिस्सा बनें.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (Lok Sabha Constituency Varanasi) में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लोगों को समर्पित किया. उद्घाटन में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने भाग लिया, जिन्होंने बाद में नए परिसर में स्थित भोजनालय में भोजन भी किया.

(पीटीआई-भाषा)

वाराणसी : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन (Inauguration of Kashi Vishwanath Corridor) का जश्न मनाया जा रहा है. महीना भर उत्सव का माहौल है. इस खुशी पर यहां के जिला प्राधिकरण और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट (Shri Kashi Vishwanath Temple Trust) की ओर से शहर भर में लड्डू के आठ लाख पैकेट वितरित (8 lakhs packets laddu distributed) किये गए.

अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को ये सभी पैकेट वितरित किये गए है, लेकिन काम बड़ा है. इसलिए, वितरण कार्य मंगलवार को भी जारी रखा गया.

उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के उद्घाटन के अवसर पर समारोह के अंत में आठ लाख पैकेट लड्डू वितरित किए गए हैं. वितरण काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया. इस कार्य के लिए जिला प्रशासन के साथ 5,000 स्वयंसेवक नियोजित कराए गए हैं.

पढ़ें : आज काशी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सुशासन पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पैकेट में दो या चार लड्डू होंगे. योजना शहर के सभी घरों में लड्डू वितरित करने की है. यह एक उत्सव का अवसर है और हम चाहते हैं कि लोग इसका हिस्सा बनें.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी (Lok Sabha Constituency Varanasi) में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लोगों को समर्पित किया. उद्घाटन में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने भाग लिया, जिन्होंने बाद में नए परिसर में स्थित भोजनालय में भोजन भी किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.