ETV Bharat / bharat

Watch : बांदीपुर में वन विभाग के कर्मियों के साथ गोलीबारी में मारा गया एक संदिग्ध शिकारी - SUSPECTED POACHER SHOT DEAD

कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में वन विभाग के कर्मचारियों और एक गिरोह के बीच भिड़ंत हो गई. इस दौरान एक संदिग्ध शिकारी मारा गया. मृतक के पास से बंदूक और हिरण के कटे अंग बरामद किए गए हैं. Bandipur Tiger Reserve,Karnataka Forest Department

SUSPECTED POACHER SHOT DEAD
गोलीबारी में मारा गया एक संदिग्ध शिकारी
author img

By PTI

Published : Nov 5, 2023, 4:10 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 4:59 PM IST

देखें वीडियो

चामराजनगर (कर्नाटक) : कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार तड़के वन विभाग कर्मियों और एक गिरोह के बीच गोलीबारी के दौरान एक संदिग्ध शिकारी की मौत हो गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल से एक बंदूक और सांभर हिरण के कटे हुए अंग जब्त किए गए तथा आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि यह घटना बाघ अभयारण्य के मद्दूर रेंज में हुई.

अधिकारियों ने कहा कि आधी रात के करीब इलाके में गश्त कर रहे कर्मियों ने गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद वन विभाग और अवैध शिकार की रोकथाम से संबंधित शिविर के कर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान वन कर्मियों को आठ से दस लोगों का एक गिरोह का पता चला, जिसने कथित तौर पर उनलोगों पर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और गिरोह के अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. उन्होंने बताया कि वन अधिकारी पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि अभयारण्य में जानवरों के शिकार किए जाने की शिकायत मिलने के बाद से ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें - असम पुलिस की गोली से मारा गया गैंडे-हाथियों का शिकारी, अन्य एक तस्कर घायल

देखें वीडियो

चामराजनगर (कर्नाटक) : कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार तड़के वन विभाग कर्मियों और एक गिरोह के बीच गोलीबारी के दौरान एक संदिग्ध शिकारी की मौत हो गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों के मुताबिक, घटनास्थल से एक बंदूक और सांभर हिरण के कटे हुए अंग जब्त किए गए तथा आगे की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि यह घटना बाघ अभयारण्य के मद्दूर रेंज में हुई.

अधिकारियों ने कहा कि आधी रात के करीब इलाके में गश्त कर रहे कर्मियों ने गोलियों की आवाज सुनी, जिसके बाद वन विभाग और अवैध शिकार की रोकथाम से संबंधित शिविर के कर्मियों की एक टीम को मौके पर भेजा गया.

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान वन कर्मियों को आठ से दस लोगों का एक गिरोह का पता चला, जिसने कथित तौर पर उनलोगों पर गोलीबारी की. अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और गिरोह के अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गए. उन्होंने बताया कि वन अधिकारी पुलिस के साथ मिलकर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि अभयारण्य में जानवरों के शिकार किए जाने की शिकायत मिलने के बाद से ही वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें - असम पुलिस की गोली से मारा गया गैंडे-हाथियों का शिकारी, अन्य एक तस्कर घायल

Last Updated : Nov 5, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.