ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: मैसूर में तेंदुए के हमले से दहशत, जान गंवाने से बचा युवक - कर्नाटक

कर्नाटक के टी नरसीपुरा तालुक में इन दिनों तेंदुए की दहशत फैली हुई है. ताजा मामले में तालुक के नुग्गलीकोप्पलू गांव में एक तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गया.

Leopard attacked the young man
तेंदुए ने युवक पर किया हमला
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:33 PM IST

मैसूर (कर्नाटक): कर्नाटक के टी नरसीपुरा तालुक के नुग्गलीकोप्पलू गांव में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक तेंदुए के हमले से बच गया. नुग्गल्लीकोप्पलू गांव का रहने वाला सतीश (33) तेंदुए से बचने वाला युवक है. गन्ने के खेत में पानी भरने गए सतीश पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसी दौरान सतीश ने अपने मोबाइल से तेंदुए पर हमला करना शुरू कर दिया. उसके हमले से परेशान होकर तेंदुए ने उसे छोड़ दिया और मौका देखकर सतीश भागकर गांव वापस आ गया.

पढ़ें: UP: महोबा में कुर्सी छूने पर टीचर ने दलित छात्र को बेहरमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

सतीश की हालत को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं. बाद में गंभीर रूप से घायल सतीश को मांड्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. टी नरसीपुरा तालुक में तेंदुए का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया है.

मैसूर (कर्नाटक): कर्नाटक के टी नरसीपुरा तालुक के नुग्गलीकोप्पलू गांव में एक घटना सामने आई है, जहां एक युवक तेंदुए के हमले से बच गया. नुग्गल्लीकोप्पलू गांव का रहने वाला सतीश (33) तेंदुए से बचने वाला युवक है. गन्ने के खेत में पानी भरने गए सतीश पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसी दौरान सतीश ने अपने मोबाइल से तेंदुए पर हमला करना शुरू कर दिया. उसके हमले से परेशान होकर तेंदुए ने उसे छोड़ दिया और मौका देखकर सतीश भागकर गांव वापस आ गया.

पढ़ें: UP: महोबा में कुर्सी छूने पर टीचर ने दलित छात्र को बेहरमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

सतीश की हालत को लेकर ग्रामीण चिंतित हैं. बाद में गंभीर रूप से घायल सतीश को मांड्या अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबर लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. टी नरसीपुरा तालुक में तेंदुए का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.