ETV Bharat / bharat

Karnataka Election: कर्नाटक के मंत्री मुरूगेश निरानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मतदाताओं को प्रलोभन देने के लगे आरोप - भारतीय जनता पार्टी

कर्नाटक के मंत्री निरानी के खिलाफ मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप में मामला दर्ज किया (Minister Nirani booked on charges of bribing ) गया, उनके कर्मचारियों के क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये मूल्य के 963 चांदी के दीपक जब्त किए गए है.

Karnataka Minister Nirani booked on charges of bribing voters
कर्नाटक के मंत्री मुरूगेश निरानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मतदाताओं को प्रलोभन देने के लगे आरोप
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:40 PM IST

बागलकोट: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर बिल्गी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप लगे हैं. दरअसल, फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये मूल्य के चांदी के 963 दीये जब्त किए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया (Minister Nirani booked on charges of bribing ) है. वृहद और मध्यम उद्योग मंत्री निरानी पर चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुधोल थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मुरुगेश निरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, मुधोल पुलिस ने 28 किलोग्राम वजन के चांदी के सामान जब्त किए हैं. सीईओ कार्यालय द्वारा साझा किए गए दैनिक बुलेटिन के मुताबिक 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख 29 मार्च से शुक्रवार तक नकदी, विभिन्न सामानों समेत कुल 253 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है.

बता दें, निरानी की चीनी फैक्ट्री से शुक्रवार को चांदी, 1.82 करोड़ रुपये नकदी, 37.64 लाख रुपये के तोहफे और 45.25 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की गईं. सीईओ कार्यालय के मुताबिक राज्य में कुल मिलाकर 82.05 करोड़ रुपये नकदी, 19.69 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं, 56.67 करोड़ रुपये की शराब, 16.55 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 73.8 करोड़ रुपये का 145.55 किलोग्राम सोना और 4.28 करोड़ रुपये की 610 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
(PTI भाषा)

ये भी पढ़ें: karnataka election 2023: कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का नामांकन पत्र स्वीकृत

बागलकोट: कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर बिल्गी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे मंत्री मुरुगेश निरानी के खिलाफ मतदाताओं को प्रलोभन देने के आरोप लगे हैं. दरअसल, फैक्ट्री के स्टाफ क्वार्टर से 21.45 लाख रुपये मूल्य के चांदी के 963 दीये जब्त किए जाने के बाद मामला दर्ज किया गया (Minister Nirani booked on charges of bribing ) है. वृहद और मध्यम उद्योग मंत्री निरानी पर चुनाव के संबंध में अवैध भुगतान से संबंधित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 एच के तहत मामला दर्ज किया गया है. मुधोल थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने मुरुगेश निरानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, मुधोल पुलिस ने 28 किलोग्राम वजन के चांदी के सामान जब्त किए हैं. सीईओ कार्यालय द्वारा साझा किए गए दैनिक बुलेटिन के मुताबिक 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने की तारीख 29 मार्च से शुक्रवार तक नकदी, विभिन्न सामानों समेत कुल 253 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है.

बता दें, निरानी की चीनी फैक्ट्री से शुक्रवार को चांदी, 1.82 करोड़ रुपये नकदी, 37.64 लाख रुपये के तोहफे और 45.25 लाख रुपये की दवाइयां जब्त की गईं. सीईओ कार्यालय के मुताबिक राज्य में कुल मिलाकर 82.05 करोड़ रुपये नकदी, 19.69 करोड़ रुपये की मुफ्त वस्तुएं, 56.67 करोड़ रुपये की शराब, 16.55 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 73.8 करोड़ रुपये का 145.55 किलोग्राम सोना और 4.28 करोड़ रुपये की 610 किलोग्राम चांदी जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
(PTI भाषा)

ये भी पढ़ें: karnataka election 2023: कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का नामांकन पत्र स्वीकृत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.