ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: बेलगावी में एमईएस महामेलवा पर प्रतिबंध: धारा 144 लागू, संगठन के 5 सदस्य हिरासत में - Karnataka

कर्नाटक के बेलगावी में महाराष्ट्र एकीकरण समिति ने महामेलवा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति मांगी थी, जिस पर रोक लगा दी गई है. एमईएस की अनुमति नामंजूर करने के बाद पुलिस ने जगह-जगह धारा 144 लागू कर दी है और एमईएस के पांच सदस्यों को भी हिरासत में ले लिया है.

ADGP Alok Kumar
एडीजीपी आलोक कुमार
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 3:08 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक): महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) की ओर से आज शीतकालीन सत्र की शुरुआत के दिन होने वाले महामेलवा कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है. एमईएस ने बेलगावी के तिलकवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया था. जगह-जगह धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने एमईएस के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है, जो प्रतिबंध के बावजूद महामेला करने आ रहे थे.

बेलगावी में वैक्सीन डिपो के पास एमईएस नेता आर.आई.पाटिल समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया. एमईएस नेताओं ने पहले सोमवार को सुबह 11 बजे वैक्सीन डिपो पहुंचने का आह्वान किया था. जैसा कि एमईएस ने बेलगावी के तिलकवाड़ी में वैक्सीन डिपो पर पहुंचने के लिए कहा था, उस जगह पर पुलिस की कड़ी उपस्थिति थी. महाराष्ट्र एकीकरण समिति ने महाराष्ट्र के राजनीतिक नेताओं को बेलगावी आने का न्यौता दिया था.

लेकिन, जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र सीमा समिति के अध्यक्ष, शिवसेना सांसद धैर्यशील माने द्वारा बेलगावी के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ सहित कई नेताओं के निप्पनी तालुक या शिनोली में कोगनोली टोलगेट के माध्यम से आने की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर दोनों सीमा चौकियों पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है.

वहीं, एडीजीपी आलोक कुमार ने बेलागवी स्थित वैक्सीन डिपो का निरीक्षण किया. एमईएस संगठन को महामेलवा के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है और मंच को तुरंत खाली करने का निर्देश दिया गया है. इस बारे में बोलते हुए एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि एमईएस नेताओं ने बेलगावी शहर में महामेलवा का आह्वान किया था.

पढ़ें: मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवादी गतिविधियों में आई कमी : अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि उस जगह पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. डीसीपी रवींद्र गदादी ने एमईएस तिलकवाड़ी में कार्यक्रम करने के अवसर से इनकार कर दिया है. कार्यक्रम कहीं और करेंगे, इस अफवाह पर ध्यान न दें. यदि वे सहमति प्राप्त किए बिना कार्यक्रम करते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बेलगावी (कर्नाटक): महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) की ओर से आज शीतकालीन सत्र की शुरुआत के दिन होने वाले महामेलवा कार्यक्रम पर रोक लगा दी गयी है. एमईएस ने बेलगावी के तिलकवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित करने का अनुरोध किया था. जगह-जगह धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. साथ ही पुलिस ने एमईएस के पांच सदस्यों को हिरासत में लिया है, जो प्रतिबंध के बावजूद महामेला करने आ रहे थे.

बेलगावी में वैक्सीन डिपो के पास एमईएस नेता आर.आई.पाटिल समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया. एमईएस नेताओं ने पहले सोमवार को सुबह 11 बजे वैक्सीन डिपो पहुंचने का आह्वान किया था. जैसा कि एमईएस ने बेलगावी के तिलकवाड़ी में वैक्सीन डिपो पर पहुंचने के लिए कहा था, उस जगह पर पुलिस की कड़ी उपस्थिति थी. महाराष्ट्र एकीकरण समिति ने महाराष्ट्र के राजनीतिक नेताओं को बेलगावी आने का न्यौता दिया था.

लेकिन, जिला प्रशासन ने महाराष्ट्र सीमा समिति के अध्यक्ष, शिवसेना सांसद धैर्यशील माने द्वारा बेलगावी के प्रवेश को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया था. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हसन मुश्रीफ सहित कई नेताओं के निप्पनी तालुक या शिनोली में कोगनोली टोलगेट के माध्यम से आने की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर दोनों सीमा चौकियों पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है.

वहीं, एडीजीपी आलोक कुमार ने बेलागवी स्थित वैक्सीन डिपो का निरीक्षण किया. एमईएस संगठन को महामेलवा के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया गया है और मंच को तुरंत खाली करने का निर्देश दिया गया है. इस बारे में बोलते हुए एडीजीपी आलोक कुमार ने कहा कि एमईएस नेताओं ने बेलगावी शहर में महामेलवा का आह्वान किया था.

पढ़ें: मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवादी गतिविधियों में आई कमी : अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि उस जगह पर धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. डीसीपी रवींद्र गदादी ने एमईएस तिलकवाड़ी में कार्यक्रम करने के अवसर से इनकार कर दिया है. कार्यक्रम कहीं और करेंगे, इस अफवाह पर ध्यान न दें. यदि वे सहमति प्राप्त किए बिना कार्यक्रम करते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.