बेंगलुरू : मास्क लगाने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कर्नाटक के दावानगेरे के रहने वाले केपी विवेकानंद घर पर मास्क बना रहे हैं. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मास्क भेजे हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने को काफी महत्व दिया जा रहा है.
केपी विवेकानंद ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न प्रकार के मास्क भेजे थे.
उन्होंने इस मास्क को खुद से तैयार किया है. यह विशेष मास्क अमेरिका पहुंच चुके हैं.
ये तीन लेयर वाले मास्क बनाने में विवेकानंद की मदद उनकी पत्नी शांता और बेटी काव्या ने की है. इन मास्क में सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं आती है.
पढ़ें :- 70 फीसदी लोगों ने भी मास्क पहना होता तो इतनी मौतें न होतीं : रिपोर्ट
बता दें कि जब पिछले साल लॉकडाउन लगाया गया था, तब विवेकानंद ने घर पर ही मास्क बनाना शुरू कर दिया था.
विवेकानंद पेशे से एक दर्जी हैं. वह विभिन्न प्रकार के मास्क तैयार करते हैं और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी मास्क भेजे हैं.