ETV Bharat / bharat

Sanatana Dharma Row: गृह मंत्री जी परमेश्वर ने दी सफाई, बोले- मैंने हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक बात नहीं की - Sanatana Dharma row

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर के द्वारा हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. इसको देखते हुए गृह मंत्री ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें नहीं कही हैं.

Karnataka Home Minister Dr. G Parameshwar
कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 7:16 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर (Home Minister Dr G Parameshwar) ने हिंदू धर्म के बारे में अपने हालिया बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक बात नहीं की है. हम सभी हिंदू हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने आवास के पास बोलते हुए कहा कि मैंने कभी भी इसकी अलग व्याख्या करने के लिए कुछ नहीं किया है. हम सब हिंदू हैं. जब आप सुबह उठते हैं तो गणपति को याद करते हैं. सुबह उठते ही मैं लक्ष्मी श्लोक कहता हूं. सोते समय हनुमान श्लोक बोलने की तरह दो श्लोक बोलें, बीजेपी को ये श्लोक नहीं मिलेंगे.

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि उनसे पूछकर देखो, क्या वह ऐसा कहेंगे. उन्होंने कहा कि जब धर्म अधर्म बन जाता है, तो कृष्ण कहते हैं कि वह फिर से जन्म लेंगे. मैंने यही कहा, यदा यदाहि धर्मस्य. मैंने यह नहीं कहा किकि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ. मैंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस देश में जन्मे धर्म के बारे में अध्ययन किया था. मैंने वही कहा जो उन्होंने कहा. उनके अनुसार, जैन धर्म और इस्लाम की स्थापना करने वाले लोग थे. लेकिन, उन्होंने हिंदू धर्म को ना कह दिया. इतना कुछ कहने के लिए बीजेपी द्वारा हंगाम किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि उनके मन में हिंदू धर्म के लिए उतना सम्मान है जितना मेरे मन में है. भाजपा नेता येदियुरप्पा के द्वारा विरोध किए जाने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि मैंने येदियुरप्पा का ट्वीट देखा है. वह वरिष्ठ हैं, मैं उनके बारे में बात नहीं करूंगा. मैंने कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा, इसका विश्लेषण करने का कोई मतलब नहीं है.

इसीक्रम में भाजपा की ओर से डीजीपी तक की गई शिकायत पर जी परमेश्वर ने कहा कि हम बेवजह किसी की निजी जिंदगी में प्रवेश नहीं करेंगे. अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस विभाग को क्या करना चाहिए. शिकायत पर कार्रवाई की जानी चाहिए और एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आरोप पत्र लगाने की स्थिति आएगी तो उसे लगाया जाएगा नहीं तो केस खत्म कर दिया जाएगा. अगर हम कहें की ऐसा मत करो तो फिर पुलिस विभाग क्यों होगा. उन्होंने कहा कि यदि आपको भी कोई खामी दिखे तो आप भी इसे हमारे ध्यान में लाएं.

बता दें कि कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठाया था. परमेश्वर ने कहा था कि सवाल यह है कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ, इसे किसने बनाया? दुनिया के इतिहास में कई धर्म पैदा हुए हैं. जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ. हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की, यह अभी भी एक सवाल है.

ये भी पढ़ें - Sanatana Dharma row: कर्नाटक के गृह मंत्री ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर उठाए सवाल

बेंगलुरु: कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर (Home Minister Dr G Parameshwar) ने हिंदू धर्म के बारे में अपने हालिया बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक बात नहीं की है. हम सभी हिंदू हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने आवास के पास बोलते हुए कहा कि मैंने कभी भी इसकी अलग व्याख्या करने के लिए कुछ नहीं किया है. हम सब हिंदू हैं. जब आप सुबह उठते हैं तो गणपति को याद करते हैं. सुबह उठते ही मैं लक्ष्मी श्लोक कहता हूं. सोते समय हनुमान श्लोक बोलने की तरह दो श्लोक बोलें, बीजेपी को ये श्लोक नहीं मिलेंगे.

उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि उनसे पूछकर देखो, क्या वह ऐसा कहेंगे. उन्होंने कहा कि जब धर्म अधर्म बन जाता है, तो कृष्ण कहते हैं कि वह फिर से जन्म लेंगे. मैंने यही कहा, यदा यदाहि धर्मस्य. मैंने यह नहीं कहा किकि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ. मैंने कहा कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने इस देश में जन्मे धर्म के बारे में अध्ययन किया था. मैंने वही कहा जो उन्होंने कहा. उनके अनुसार, जैन धर्म और इस्लाम की स्थापना करने वाले लोग थे. लेकिन, उन्होंने हिंदू धर्म को ना कह दिया. इतना कुछ कहने के लिए बीजेपी द्वारा हंगाम किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि उनके मन में हिंदू धर्म के लिए उतना सम्मान है जितना मेरे मन में है. भाजपा नेता येदियुरप्पा के द्वारा विरोध किए जाने के बारे में पूछे जाने पर परमेश्वर ने कहा कि मैंने येदियुरप्पा का ट्वीट देखा है. वह वरिष्ठ हैं, मैं उनके बारे में बात नहीं करूंगा. मैंने कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा, इसका विश्लेषण करने का कोई मतलब नहीं है.

इसीक्रम में भाजपा की ओर से डीजीपी तक की गई शिकायत पर जी परमेश्वर ने कहा कि हम बेवजह किसी की निजी जिंदगी में प्रवेश नहीं करेंगे. अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो पुलिस विभाग को क्या करना चाहिए. शिकायत पर कार्रवाई की जानी चाहिए और एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आरोप पत्र लगाने की स्थिति आएगी तो उसे लगाया जाएगा नहीं तो केस खत्म कर दिया जाएगा. अगर हम कहें की ऐसा मत करो तो फिर पुलिस विभाग क्यों होगा. उन्होंने कहा कि यदि आपको भी कोई खामी दिखे तो आप भी इसे हमारे ध्यान में लाएं.

बता दें कि कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मंगलवार को हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठाया था. परमेश्वर ने कहा था कि सवाल यह है कि हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ, इसे किसने बनाया? दुनिया के इतिहास में कई धर्म पैदा हुए हैं. जैन और बौद्ध धर्म का जन्म यहीं हुआ. हिंदू धर्म का जन्म कब हुआ और इसकी शुरुआत किसने की, यह अभी भी एक सवाल है.

ये भी पढ़ें - Sanatana Dharma row: कर्नाटक के गृह मंत्री ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.