ETV Bharat / bharat

राज्य में जर्मनी मॉडल लॉकडाउन पर विचार कर रही कर्नाटक सरकार : आईटी मंत्री

कर्नाटक में दो लोग ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है. कोरोना महामारी के फिर से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार कर्नाटक में जर्मनी मॉडल लॉकडाउन पर विचार कर रही है.

1
1
author img

By

Published : Dec 3, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 3:48 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (karnataka cm basavaraj bommai) विशेषज्ञों, वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. राज्य के आईटी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण (cn ashwath narayan)का कहना है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से निपटने के लिए कर्नाटक सरकार राज्य में जर्मनी मॉडल लॉकडाउन (german model lockdown) पर विचार कर रही है

जानकारी के मुताबिक बैठक में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश तय किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ समय बाद इस विषय पर प्रेस वार्ता हो सकती है.

राज्य में ‘ओमीक्रोन’ के दो मामले सामने आने के बाद यह बैठक हुई है. मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद शुक्रवार दोपहर यह बैठक आयोजित की गई.

मुख्ममंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में बोम्मई के हवाले से कहा था, ‘‘ विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कल आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक में वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के उपाय और इसे नियंत्रित करने की रणनीति पर चर्चा होगी। इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार के विशेषज्ञों से भी चर्चा की जाएगी. नए दिशानिर्देश भी तय किए जा सकते हैं.

कर्नाटक में दो लोग ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। स्थानीय व्यक्ति एक चिकित्सक है और उसने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी. दोनों लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. चिकित्सक के सम्पर्क में आए पांच लोग भी संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है.

पढ़ें : कर्नाटक में ओमीक्रोन के मामलों को लेकर सीएम बसवराज बोम्मई ने विशेषज्ञों की बुलाई बैठक

मुख्यमंत्री की बैठक से पहले, स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के सभी विभागों के निदेशकों, डीन, विभाग प्रमुखों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक बैठक की.

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (karnataka cm basavaraj bommai) विशेषज्ञों, वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. राज्य के आईटी मंत्री सीएन अश्वथ नारायण (cn ashwath narayan)का कहना है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से निपटने के लिए कर्नाटक सरकार राज्य में जर्मनी मॉडल लॉकडाउन (german model lockdown) पर विचार कर रही है

जानकारी के मुताबिक बैठक में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश तय किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक कुछ समय बाद इस विषय पर प्रेस वार्ता हो सकती है.

राज्य में ‘ओमीक्रोन’ के दो मामले सामने आने के बाद यह बैठक हुई है. मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद शुक्रवार दोपहर यह बैठक आयोजित की गई.

मुख्ममंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में बोम्मई के हवाले से कहा था, ‘‘ विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कल आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक में वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के उपाय और इसे नियंत्रित करने की रणनीति पर चर्चा होगी। इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार के विशेषज्ञों से भी चर्चा की जाएगी. नए दिशानिर्देश भी तय किए जा सकते हैं.

कर्नाटक में दो लोग ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। स्थानीय व्यक्ति एक चिकित्सक है और उसने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी. दोनों लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है. चिकित्सक के सम्पर्क में आए पांच लोग भी संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है.

पढ़ें : कर्नाटक में ओमीक्रोन के मामलों को लेकर सीएम बसवराज बोम्मई ने विशेषज्ञों की बुलाई बैठक

मुख्यमंत्री की बैठक से पहले, स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के सभी विभागों के निदेशकों, डीन, विभाग प्रमुखों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक बैठक की.

Last Updated : Dec 3, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.