बेंगलुरू : राज्य सरकार ने कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा को रोकने का आदेश जारी किया है. कर्नाटक के उच्च न्यायालय ने सवाल किया था कि क्या राज्य सरकार मेकेदातु परियोजना पर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) द्वारा पदयात्रा को रोकने के लिए असहाय और पूरी तरह से अक्षम है.
इसके बाद अचानक सरकार के मुख्य सचिव रविकुमार ने मेकेदातु पदयात्रा रोकने का आदेश जारी कर दिया है. शासनादेश का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. रविकुमार ने रामनगर जिला कलेक्टर और एसपी को कांग्रेस द्वारा पदयात्रा रोकने के निर्देश दिए हैं. जब हाईकोर्ट ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली पदयात्रा को लेकर सरकार से सवाल किया तो यह कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें- Covid in Karnataka: कांग्रेस की पदयात्रा पर हाई कोर्ट का कर्नाटक सरकार को लताड़
मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई और कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने पदयात्रा पर रोक लगा दी है. पदयात्रा के नाम पर बाइक रैली भी प्रतिबंधित है. मुख्य सचिव ने परिवहन आयुक्तों और जिला प्रशासन को पदयात्रा के नाम पर रामनगर से आने-जाने वाले वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.