कोलार (कर्नाटक) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जलप्पा (R L Jalappa) (97) का कोलार के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे.
उन्हें 10 दिसंबर को जलप्पा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जलाप्पा के दिमाग में खून के थक्के जम गए थे जिसकी वजह से डॉक्टर आईसीयू में उनका इलाज कर रहे थे. उनका अंतिम संस्कार शनिवार (18 दिसंबर) को शाम 4 बजे डोड्डाबल्लापुर में किया जाएगा.
जलप्पा कर्नाटक के एक प्रमुख नेता होने के साथ ही चार बार लोकसभा के लिए चुने गए और केंद्रीय मंत्री के रूप में भी काम किया. उन्होंने चिक्कबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. मौत के बाद जलप्पा की आंखें दान कर दी गईं.
ये भी पढ़ें - पंचतत्व में विलीन 'शौर्यवीर' वरुण: नम आंखों से शहीद को भोपाल ने दी अंतिम विदाई