ETV Bharat / bharat

karnataka election 2023: डीके शिवकुमार के परिवार को लाने वाले हेलीकॉप्टर की चुनाव अफसरों ने ली तलाशी

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 6:08 PM IST

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (KPCC president DK Shivakumar) के परिवार के लोगों को लेकर भगवान मंजूनाथ स्वामी पहुंचे हेलीकॉप्टर की चुनाव अधिकारियों ने तलाशी ली. इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट की अफसरों के साथ कहासुनी भी हो गई. बता दें कि खुद डीके शिवकुमार दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे लेकिन उसकी अफसरों ने जांच नहीं की.

EC search helicopter DK Shivakumars family
हेलीकॉप्टर का चुनाव अधिकारियों ने किया निरीक्षण
देखें वीडियो

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक): कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (KPCC president DK Shivakumar) के परिवार को मंदिर लाने वाले हेलीकॉप्टर की शनिवार को चुनाव अधिकारियों ने तलाशी ली. इस संबंध में डीके शिवकुमार ने भगवान मंजूनाथ स्वामी के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते चुनाव अफसरों के बारे में कहा कि वे अपना काम करें. उन्होंने कहा कि हम किसी चीज का गलत इस्तेमाल करते हैं या नहीं, यह जांच करना गलत नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे भगवान मंजूनाथ पर बहुत भरोसा है. भगवान मेरी और राज्य की रक्षा करता है. मैंने मंदिर में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि वह धर्मस्थल से बेलथांगडी में कांग्रेस प्रत्याशी रक्षित शिवराम के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार का परिवार आज सुबह एक हेलीकॉप्टर से धर्मस्थल पहुंचा. वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव की वजह चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से चुनाव अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की. इस दौरान हेलीकॉप्टर में चुनाव अधिकारियों और हेलीकॉप्टर के चालक के बीच कहासुनी भी हो गई.

हेलीकॉप्टर के पायलट राम दास ने चुनाव अधिकारियों को बताया कि यह एक निजी हेलीकॉप्टर है और इसे जांच करने के लिए अनुमति नहीं है. हालांकि चुनाव अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार की पत्नी उषा के अलावा बेटा, बेटी और उनके दामाद को लेकर एक हेलीकॉप्टर पहुंचा था. वहीं खुद डीके शिवकुमार दूसरे हेलीकॉप्टर से आए थे. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीट के लिए मतदान 10 मई को होगा जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें - DKS accuses BJP: डीके शिवकुमार का CMO और BJP पर आरोप, कहा- मेरे नामांकन पत्र को रद्द करने की कोशिश

देखें वीडियो

दक्षिण कन्नड़ (कर्नाटक): कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार (KPCC president DK Shivakumar) के परिवार को मंदिर लाने वाले हेलीकॉप्टर की शनिवार को चुनाव अधिकारियों ने तलाशी ली. इस संबंध में डीके शिवकुमार ने भगवान मंजूनाथ स्वामी के दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते चुनाव अफसरों के बारे में कहा कि वे अपना काम करें. उन्होंने कहा कि हम किसी चीज का गलत इस्तेमाल करते हैं या नहीं, यह जांच करना गलत नहीं है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे भगवान मंजूनाथ पर बहुत भरोसा है. भगवान मेरी और राज्य की रक्षा करता है. मैंने मंदिर में राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा कि वह धर्मस्थल से बेलथांगडी में कांग्रेस प्रत्याशी रक्षित शिवराम के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार का परिवार आज सुबह एक हेलीकॉप्टर से धर्मस्थल पहुंचा. वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव की वजह चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से चुनाव अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की. इस दौरान हेलीकॉप्टर में चुनाव अधिकारियों और हेलीकॉप्टर के चालक के बीच कहासुनी भी हो गई.

हेलीकॉप्टर के पायलट राम दास ने चुनाव अधिकारियों को बताया कि यह एक निजी हेलीकॉप्टर है और इसे जांच करने के लिए अनुमति नहीं है. हालांकि चुनाव अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार की पत्नी उषा के अलावा बेटा, बेटी और उनके दामाद को लेकर एक हेलीकॉप्टर पहुंचा था. वहीं खुद डीके शिवकुमार दूसरे हेलीकॉप्टर से आए थे. बता दें कि कर्नाटक विधानसभा की 224 सीट के लिए मतदान 10 मई को होगा जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे.

ये भी पढ़ें - DKS accuses BJP: डीके शिवकुमार का CMO और BJP पर आरोप, कहा- मेरे नामांकन पत्र को रद्द करने की कोशिश

Last Updated : Apr 22, 2023, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.