ETV Bharat / bharat

Karnataka Election 2023: अपने दम पर सरकार बनाएगी कांग्रेस: सिद्धारमैया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने कांग्रेस की जीत का आश्वासन जताते हुए खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पार्टी 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 सीटों से साथ बहुमत में आएगी और अपने दम पर सरकार बनाएगी. इसके अलावा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.

Senior Congress leader Siddaramaiah
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया
author img

By

Published : May 13, 2023, 12:14 PM IST

Updated : May 13, 2023, 12:30 PM IST

मैसूर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को यह बात कही कि पार्टी 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 से अधिक सीटें जीतकर अपने दम पर सत्ता में आएगी और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं के दौरे का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री राज्य में 10 मई को हुए मतदान के दिन अपनी पार्टी के सत्तारूढ़ भाजपा से आगे बढ़ने का जवाब दे रहे थे. सिद्धरमैया ने कहा कि मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की यात्राओं का कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी 120 से ज्यादा सीटें पाकर जीतेगी, अभी शुरुआती चरण है, अभी और दौर की मतगणना होनी बाकी है. तो कांग्रेस अपने बल पर 120 से ज्यादा सीटें पाकर सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि मैं कहता रहा हूं कि नरेंद्र मोदी या अमित शाह या जेपी नड्डा को जितनी बार चाहें राज्य में आने दें (लेकिन) इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग बीजेपी, उनके भ्रष्टाचार, कुशासन, जनविरोधी राजनीति और उनके रवैये से तंग आ चुके हैं.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023 : इन महिला उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा कि लोग भगवा पार्टी से भी खुश नहीं थे, क्योंकि इसने कोई विकास कार्य नहीं किया. लोग बदलाव चाहते थे और उन्होंने उसी के अनुसार अपना फैसला दिया है. मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया ने वरुणा में कहा कि वह लगभग तीन राउंड के बाद 8,000 मतों से आगे चल रहे हैं और इससे भी बड़े अंतर से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी, मंत्री वी सोमन्ना वरुणा और चामराजनगर दोनों सीटों से हारेंगे, जहां से भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस के पुट्टारंगशेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

(PTI)

मैसूर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को यह बात कही कि पार्टी 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 120 से अधिक सीटें जीतकर अपने दम पर सत्ता में आएगी और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं के दौरे का राज्य के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री राज्य में 10 मई को हुए मतदान के दिन अपनी पार्टी के सत्तारूढ़ भाजपा से आगे बढ़ने का जवाब दे रहे थे. सिद्धरमैया ने कहा कि मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की यात्राओं का कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी 120 से ज्यादा सीटें पाकर जीतेगी, अभी शुरुआती चरण है, अभी और दौर की मतगणना होनी बाकी है. तो कांग्रेस अपने बल पर 120 से ज्यादा सीटें पाकर सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि मैं कहता रहा हूं कि नरेंद्र मोदी या अमित शाह या जेपी नड्डा को जितनी बार चाहें राज्य में आने दें (लेकिन) इसका कर्नाटक के मतदाताओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि लोग बीजेपी, उनके भ्रष्टाचार, कुशासन, जनविरोधी राजनीति और उनके रवैये से तंग आ चुके हैं.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election 2023 : इन महिला उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला, देखें तस्वीरें

उन्होंने कहा कि लोग भगवा पार्टी से भी खुश नहीं थे, क्योंकि इसने कोई विकास कार्य नहीं किया. लोग बदलाव चाहते थे और उन्होंने उसी के अनुसार अपना फैसला दिया है. मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार सिद्धारमैया ने वरुणा में कहा कि वह लगभग तीन राउंड के बाद 8,000 मतों से आगे चल रहे हैं और इससे भी बड़े अंतर से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी, मंत्री वी सोमन्ना वरुणा और चामराजनगर दोनों सीटों से हारेंगे, जहां से भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस के पुट्टारंगशेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

(PTI)

Last Updated : May 13, 2023, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.