बेंगलुरु: कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में शपथ ली. इस दौरान सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे का कुशलक्षेम पूछने के साथ ही हाथ मिलाया. बता दें कि विधानसभा का तीन दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू हो गया है. हालांकि विधानसभा में अब सत्ताधारी दल रहे बीजेपी के विधायक विपक्षी लॉबी में आ गए हैं. इनमें पूर्व सीएम बोम्मई के अलावा विधायक बासनगौड़ा यतनाल, एसटी सोमशेखर, अरागा ज्ञानेंद्र, आर अशोक, कृष्णप्पा, रमेश जारकीहोली, एसआर विश्वनाथ, सीसी पाटिल आपस में गले मिले और हाथ मिलाया.
वहीं उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DCM DK Shivakumar) विधानसभा में विपक्षी दल की लॉबी में पहुंचे और विपक्षी विधायकों का हालचाल जाना. उन्होंने विपक्षी सदस्यों का अभिवादन किया और दकेशी, यतनाल, मुनिरत्ना, अशोक, रमेश जारकीहोली और अन्य लोगों से हाथ मिलाया. इस दौरान डीके शिवकुमार ने विपक्षी सदस्यों के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई. इसी क्रम में जनार्दन रेड्डी ने हाथ मिलाकर दकेशी का अभिवादन किया और फिर साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाई. डीके शिवकुमार ने यह पूछने के बाद हाथ मिलाया कि रमेश जारकीहोली कैसे कर रहे हैं. वहीं गैलरी में नए विधायकों का फोटो सेशन रखा गया था. यहां पर हर विधायक की प्रोफाइल फोटो ली गई.
इसी बीच उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और उनके प्रतिद्वंदी रहे बीजेपी विधायक आर अशोक का हॉल में आमना-सामना हो गया. इस पर दोनों नेताओं ने बातचीत की. वहीं डीके शिवकुमार ने आर अशोक को अपने पास बुलाया तो आर अशोक ने मजाक में कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है. बाद में, डीके शिवकुमार ने कहा, 'अरे, कुछ मत करो, साइड में आ जाओ' इसके बाद डीके शिवकुमार के बगल में अशोक पहुंच गए और एक फोटो ली. विधानसभा के पहले दिन सदन में प्रवेश करने वाले नए विधायक अपने परिवारों के साथ आए थे. इस दौरान उनके परिजनों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम को दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा. बता दें कि राज्य के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के सदाशिवनगर स्थित आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर एसएम कृष्णा ने अपने ऑटोग्राफ की बेंगलुरु के इतिहास वाली किताब डीके शिवकुमार को भेंट की.
ये भी पढ़ें - Purify Karnataka Assembly: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक विधानसभा को गोमूत्र से शुद्धिकरण किया