ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन के दौरान ट्रैफिक सिग्नल से बैटरी चोरी करने के आरोप में दंपति गिरफ्तार

कर्नाटक पुलिस (Karnataka police) ने बेंगलुरु में ट्रैफिक सिग्नल से 230 बैटरी चोरी करने और उन्हें 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार (couple arrested) किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 7:50 PM IST

बेंगलुरू: कर्नाटक पुलिस (Karnataka police) ने बेंगलुरु में ट्रैफिक सिग्नल से 230 बैटरी चोरी करने और उन्हें 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार (couple arrested) किया है. गिरफ्तार कपल की पहचान एस सिकंदर (30) और उनकी पत्नी नजमा सिकंदर (29) के रुप में हुई है. वे चिक्काबनवारा इलाके के निवासी हैं.

दंपति ने 230 से अधिक बैटरी चोरी की थी, जिसमें प्रत्येक का वजन 18 किलोग्राम था. दंपति ने अपने स्कूटर से तड़के ट्रैफिक सिग्नल का दौरा करते थे और ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी करते थे. पुलिस विभाग इस चोरी के बारे में अनजान था. हालांकि वे ट्रैफिक सिग्नल के काम न करने से चिंतित थे, बाद में महसूस किया कि बैटरी ही चोरी हो रही है.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने 300 सीसीटीवी कैमरों का सत्यापन किया और आरोपी जोड़े का पता लगाने से पहले 4000 से अधिक स्कूटर मालिकों की जांच की. इसके बाद चोरी के आरोपित सिकंदर को गिरफ्तार किया गया. उसकी पत्नी दर्जी का काम करती है. आरोपी ने टेल लैंप काट देते थे और वाहन की हेडलाइट बंद करके चोरी की बैटरी को सब्जी के थैले में ले जाते थे.

यह भी पढ़ें- सबसे कम उम्र की मेयर सबसे कम उम्र के विधायक के साथ परिणय सूत्र में बंधी

हालांकि रास्ते में कई चौकियां थीं लेकिन किसी को भी आरोपी दंपति पर शक नहीं हुआ. चोरी की बैटरियों की कीमत पुलिस विभाग ने अनुमानत: 20 लाख रुपये लगाई है. पुलिस द्वारा चाय की दुकान बंद कराने के बाद हताश सिकंदर ने पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी करना शुरु किया. पहले प्रयास के बाद उसने यह बात अपनी पत्नी को बताई और फिर दोनों ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी करने लगे.

बेंगलुरू: कर्नाटक पुलिस (Karnataka police) ने बेंगलुरु में ट्रैफिक सिग्नल से 230 बैटरी चोरी करने और उन्हें 100 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार (couple arrested) किया है. गिरफ्तार कपल की पहचान एस सिकंदर (30) और उनकी पत्नी नजमा सिकंदर (29) के रुप में हुई है. वे चिक्काबनवारा इलाके के निवासी हैं.

दंपति ने 230 से अधिक बैटरी चोरी की थी, जिसमें प्रत्येक का वजन 18 किलोग्राम था. दंपति ने अपने स्कूटर से तड़के ट्रैफिक सिग्नल का दौरा करते थे और ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी करते थे. पुलिस विभाग इस चोरी के बारे में अनजान था. हालांकि वे ट्रैफिक सिग्नल के काम न करने से चिंतित थे, बाद में महसूस किया कि बैटरी ही चोरी हो रही है.

पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्होंने 300 सीसीटीवी कैमरों का सत्यापन किया और आरोपी जोड़े का पता लगाने से पहले 4000 से अधिक स्कूटर मालिकों की जांच की. इसके बाद चोरी के आरोपित सिकंदर को गिरफ्तार किया गया. उसकी पत्नी दर्जी का काम करती है. आरोपी ने टेल लैंप काट देते थे और वाहन की हेडलाइट बंद करके चोरी की बैटरी को सब्जी के थैले में ले जाते थे.

यह भी पढ़ें- सबसे कम उम्र की मेयर सबसे कम उम्र के विधायक के साथ परिणय सूत्र में बंधी

हालांकि रास्ते में कई चौकियां थीं लेकिन किसी को भी आरोपी दंपति पर शक नहीं हुआ. चोरी की बैटरियों की कीमत पुलिस विभाग ने अनुमानत: 20 लाख रुपये लगाई है. पुलिस द्वारा चाय की दुकान बंद कराने के बाद हताश सिकंदर ने पैसे कमाने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी करना शुरु किया. पहले प्रयास के बाद उसने यह बात अपनी पत्नी को बताई और फिर दोनों ट्रैफिक सिग्नल की बैटरी चोरी करने लगे.

Last Updated : Feb 16, 2022, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.