बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा क्षेत्र में एक महिला की हत्या करने के बाद उसके हाथ-पैर को काटकर शव फेंकने में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बारे में मृतक की पहचान अनेकल तालुक के बन्नेरघट्टा की जनता कॉलोनी में रहने वाली गीतम्मा (53) के रूप में हुई है. वह घर पर अकेले रहती थीं.
इस संबंध में बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालदंडी ने बताया कि जनता कॉलोनी के परिसर के पास हाथ, पैर और सिर कटी लाश बरामद की गई थी. उन्होंने बताया कि गीतम्मा की हत्या करने वाले उसके घर पर किराए में रहने वाले बिहार के युवक हैं. आरोपी कपड़े का काम करते थे. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इन युवकों को तीन-चार दिन से नहीं देखा गया है. वहीं आरोपियों के बिहार में रहने के बारे में जानकारी मिली.
इसी आधार पर बन्नेरघट्टा पुलिस स्टेशन के पीएसआई सिद्दानगौड़ा और उनकी टीम बिहार के औरंगाबाद पहुंची. यहां से पुलिस ने हत्या के आरोपी इंदल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में इंदल ने बताया कि महिला की हत्या में कुल सात आरोपी शामिल हैं. ये सभी आरोपी गीतम्मा के घर और उसके बगल के मकान में किराए पर रहते थे. इसमें मुख्य आरोपी पंकज कुमार है जो कई साल से गीतम्मा के घर में रहता था. चूंकि पंकज मृतक गीतम्मा के करीब था, इसलिए वह उसे अपने नाम पर किराए के मकानों की रजिस्ट्री करने के लिए परेशान कर रहा था. लेकिन गीतम्मा इसके लिए राजी नहीं हुई तो 27 मई को पंकज ने अन्य लोगों के साथ मिलकर मोबाइल के तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
बेंगलुरु ग्रामीण एसपी ने बताया कि शव की पहचान छिपाने के लिए पास के अहाते के पास फेंककर आरोपी फरार हो गए. उन्होंन कहा सात आरोपियों में से एक आरोपी इंदल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें - MH Mira Road Murder Case : लिव-इन-पार्टनर की हत्या कर कुकर में उबालने वाले दरिंदे ने खोले कई राज, जानें अपडेट