मंगलुरु : कर्नाटक बैंक को भारतीय उद्योग परिसंघ (Confederation of Indian Industry) के डीएक्स 2021 डिजिटल रूपांतरण पुरस्कार के लिए चुना गया है. कर्नाटक बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक एमएस महाबलेश्वर ने सम्मान पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि 2017 में शुरू समग्र रूपांतरण यात्रा केबीएल विकास ने परिसंपत्ति और देयता उत्पादों में बैंक की डिजिटल क्षमताओं का क्रियान्वयन, वैकल्पिक वितरण चैनलों के तहत ग्राहक अनुभव और बिक्री और विपणन की एक मजबूत संस्कृति बनाने में मदद दी.
केबीएल विकास के अगले चरण के तौर पर बैंक ने हाल में केबीएल नेक्स्ट शुरू किया है जिसका लक्ष्य डिजिटल पहलों को अगले स्तर तक ले जाना और भविष्य के डिजिटल बैंक के रूप में विकसित होना है.