ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से लिया संन्यास, नड्डा को लिखा पत्र - भाजपा के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा

कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा जून में 75 साल के हो जाएंगे और ऐसे में अब वह चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. भाजपा में नेताओं के लिए चुनाव लड़ने और आधिकारिक पदों पर बैठने की अनौपचारिक उम्र की सीमा यही है. अब वह अपने बेटे कंटेश की पैरवी शुरू कर चुके हैं.

Karnataka BJP senior leader Eshwarappa
कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता ईश्वरप्पा
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 4:06 PM IST

नयी दिल्ली: कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को नहीं लड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. कन्नड़ में लिखे गए अपने संक्षिप्त पत्र में, अनुभवी विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निर्णय उनकी मर्जी से लिया गया है. बता दें कि वह कई बार अपने बयानों और उन पर लगाए गए आरोपों के कारण विवादों में रहे हैं.

जानकारी के अनुसार ईश्वरप्पा जून में 75 साल के हो जाएंगे. ईश्वरप्पा और येदियुरप्पा समकालीन हैं. सूत्रों ने बताया कि पार्टी सोच रही है कि जब येदियुरप्पा को चुनावी राजनीति में बने रहने के अवसर से वंचित किया गया है, तो ईश्वरप्पा को भी मौका नहीं दिया जाएगा. ईश्वरप्पा टिकट के लिए अपने बेटे कंटेश की पैरवी शुरू कर चुके हैं. ईश्वरप्पा शिवमोग्गा शहर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने राजनीतिक दिग्गज के.एच. श्रीनिवास को हराकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.

उन्होंने उपमुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया. ठेकेदार और भाजपा नेता संतोष पाटिल की आत्महत्या के मामले के बाद ईश्वरप्पा को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी स्थिति के लिए ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि बाद की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. क्लीन चिट के बावजूद ईश्वरप्पा कैबिनेट में वापस नहीं आ सके

पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों के लिए उनकी सेवाओं का उपयोग करने पर विचार कर रही है. येदियुरप्पा के करीबी स्थानीय नेता अयानुर मंजूनाथ टिकट के दावेदार हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता, साधन संपन्न व्यक्ति और संघ परिवार के करीबी धनंजय को टिकट मिल सकता है. भाजपा ने अभी तक 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा नहीं की है.

पढ़ें: Karnataka Polls 2023: आज आएगी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट!

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा था कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार या बुधवार को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा था कि सूची को अंतिम रूप देने को लेकर कोई भ्रम नहीं है. शायद पहली सूची कल या परसों जारी की जाएगी. बोम्मई ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि आज शाम इसे जारी किए जाने की संभावना है, लेकिन चूंकि अभी और चर्चा होनी है इसलिए इसे मंगलवार या बुधवार को जारी किया जा सकता है.

नयी दिल्ली: कर्नाटक भाजपा के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को नहीं लड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वह चुनावी राजनीति से संन्यास ले रहे हैं. कन्नड़ में लिखे गए अपने संक्षिप्त पत्र में, अनुभवी विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका निर्णय उनकी मर्जी से लिया गया है. बता दें कि वह कई बार अपने बयानों और उन पर लगाए गए आरोपों के कारण विवादों में रहे हैं.

जानकारी के अनुसार ईश्वरप्पा जून में 75 साल के हो जाएंगे. ईश्वरप्पा और येदियुरप्पा समकालीन हैं. सूत्रों ने बताया कि पार्टी सोच रही है कि जब येदियुरप्पा को चुनावी राजनीति में बने रहने के अवसर से वंचित किया गया है, तो ईश्वरप्पा को भी मौका नहीं दिया जाएगा. ईश्वरप्पा टिकट के लिए अपने बेटे कंटेश की पैरवी शुरू कर चुके हैं. ईश्वरप्पा शिवमोग्गा शहर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने राजनीतिक दिग्गज के.एच. श्रीनिवास को हराकर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की.

उन्होंने उपमुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया. ठेकेदार और भाजपा नेता संतोष पाटिल की आत्महत्या के मामले के बाद ईश्वरप्पा को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था. पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी स्थिति के लिए ईश्वरप्पा को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि बाद की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी. क्लीन चिट के बावजूद ईश्वरप्पा कैबिनेट में वापस नहीं आ सके

पार्टी संगठनात्मक गतिविधियों के लिए उनकी सेवाओं का उपयोग करने पर विचार कर रही है. येदियुरप्पा के करीबी स्थानीय नेता अयानुर मंजूनाथ टिकट के दावेदार हैं. पार्टी सूत्रों ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता, साधन संपन्न व्यक्ति और संघ परिवार के करीबी धनंजय को टिकट मिल सकता है. भाजपा ने अभी तक 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा नहीं की है.

पढ़ें: Karnataka Polls 2023: आज आएगी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट!

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा था कि 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार या बुधवार को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा था कि सूची को अंतिम रूप देने को लेकर कोई भ्रम नहीं है. शायद पहली सूची कल या परसों जारी की जाएगी. बोम्मई ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि आज शाम इसे जारी किए जाने की संभावना है, लेकिन चूंकि अभी और चर्चा होनी है इसलिए इसे मंगलवार या बुधवार को जारी किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.