ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दो दिन के लिए अमित शाह भी पहुंचेंगे - कर्नाटक विधानसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी राज्य कर्नाटक पहुंचे, जहां वह कुछ उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. यहां वह दावणगेरे और देवनहल्ली विधानसभा में रोडशो करेंगे.

JP Nadda and Amit Shah
जेपी नड्डा और अमित शाह
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 10:58 PM IST

हुबली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली पहुंचे. नड्डा का हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, हुबली धारवाड़ सीटरल निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार महेश तेंगिनाकयी और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. भाजपा के प्रमुख राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके एक दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार टिकट से वंचित होने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.

नड्डा ने हुबली शहर के बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम, विद्या नगर में बुद्धिजीवियों से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन की तारीफ की. मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है. कांग्रेस ने 70 साल में समाज को बांटा है. वे तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में बिखरे हुए हैं. प्रधानमंत्री सबको साथ लेकर और भरोसे में ले रहे हैं. मोदी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है.

रोडशो करेंगे अमित शाह: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त होने के बाद प्रदेश के अपने पहले राजनीतिक कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे. वह इस दौरान बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे. उल्लेखनीय है कि भाजपा मौजूदा समय में राज्य की सत्ता पर काबिज है और इसे बनाए रखने की कोशिश कर रही है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह 20 से 23 अप्रैल तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और अंतिम दिन तेलंगाना के चेवल्ला लोकसभा क्षेत्र में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि शाह के रोड शो से कर्नाटक में पार्टी के जनता से जुड़ने के अभियान को गति मिलेगी.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election : भाजपा की रणनीति, केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ विपक्ष के भ्रष्टाचार पर साधेगी निशाना

सूत्रों के मुताबिक, शाह राज्य में कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिन्हें चुनाव अभियान की जिम्मेदारी दी गई है और चुनाव रणनीति पर भी मंथन करेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा. भाजपा का राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस से है और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेकुलर) भी चुनाव में अहम किरदार है.

(पीटीआई-भाषा)

हुबली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को चुनावी राज्य कर्नाटक के हुबली पहुंचे. नड्डा का हवाई अड्डे पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील, हुबली धारवाड़ सीटरल निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार महेश तेंगिनाकयी और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. भाजपा के प्रमुख राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके एक दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार टिकट से वंचित होने के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.

नड्डा ने हुबली शहर के बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम, विद्या नगर में बुद्धिजीवियों से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन की तारीफ की. मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है. कांग्रेस ने 70 साल में समाज को बांटा है. वे तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में बिखरे हुए हैं. प्रधानमंत्री सबको साथ लेकर और भरोसे में ले रहे हैं. मोदी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया है.

रोडशो करेंगे अमित शाह: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त होने के बाद प्रदेश के अपने पहले राजनीतिक कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे. वह इस दौरान बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे. उल्लेखनीय है कि भाजपा मौजूदा समय में राज्य की सत्ता पर काबिज है और इसे बनाए रखने की कोशिश कर रही है.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह 20 से 23 अप्रैल तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और अंतिम दिन तेलंगाना के चेवल्ला लोकसभा क्षेत्र में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि शाह के रोड शो से कर्नाटक में पार्टी के जनता से जुड़ने के अभियान को गति मिलेगी.

पढ़ें: Karnataka Assembly Election : भाजपा की रणनीति, केंद्र-राज्य सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ विपक्ष के भ्रष्टाचार पर साधेगी निशाना

सूत्रों के मुताबिक, शाह राज्य में कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिन्हें चुनाव अभियान की जिम्मेदारी दी गई है और चुनाव रणनीति पर भी मंथन करेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा. भाजपा का राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस से है और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेकुलर) भी चुनाव में अहम किरदार है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.