कलबुर्गी: कांग्रेस पार्टी को एक शिकायत दी गई थी कि विधानसभा चुनाव से पहले कलबुर्गी भाजपा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के पक्ष में पैसे बांटे जा रहे थे. शहर के संगमेश्वर कॉलोनी में पैसे बांटे जाने की जानकारी मिली तो बीती रात खुद जिलाधिकारी यशवंत गुरुकर ऑपरेशन के लिए निकले. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी को देखकर आरोपी कार में बैठकर भागने की कोशिश करने लगे. जिलाधिकारी ने उनका पीछा किया और पैसे बांट रहे लोगों को पकड़ लिया.
पैसे बांटे जाने की शिकायत के बाद जिलाधिकारी यशवंत गुरुकर ने वहां का दौरा किया. जिलाधिकारी के पहुंचते ही रुपए बांटने वाले तेज रफ्तार कार से विद्यानगर की ओर भाग गए. जिलाधिकारी ने भी अपनी कार से भाग रहे लोगों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. कार में भाजपा के प्रचार संबंधी नियमावली और पर्चे बरामद हुए. शहर के पुलिस आयुक्त चेतन, डीसीपी अडूरू श्रीनिवासुलु ने देर रात घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. पुलिस ने घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अब तक 375.60 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. इसके अलावा भारी मात्रा में नकदी, शराब व अवैध सामान भी जब्त किया गया. चुनाव आयोग ने बताया कि अबतक 24.21 करोड़ रुपये की मुफ्त उपहार, 83.66 करोड़ रुपये की 22.27 लाख लीटर शराब, 23.66 करोड़ रुपये की 1,954 किलोग्राम ड्रग्स और 96.59 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त किया गया.
आयोग ने बताया कि 2,896 प्रथम जांच रिपोर्ट (एफआईआर) खुफिया दस्ते, निश्चित निगरानी दल और पुलिस अधिकारियों द्वारा दर्ज की गई. चुनाव की घोषणा की तारीख से अब तक कुल 69,865 हथियार जमा किए जा चुके हैं. जबकि 18 हथियार जब्त किए गए और के लाइसेंस रद्द कर दिये गये. सीआरपीसी अधिनियम के तहत 5,779 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें से 11,819 व्यक्तियों से कवर लेटर प्राप्त किए गए. जबकि 17,251 गैर जमानती वारंट निष्पादित किए गए.