बेलगाम: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को किया जाएगा और इसके नतीजे 13 मई को घोषित हो जाएंगे. इस बार भारत के चुनाव आयोग ने पहली बार कर्नाटक में विकलांगों के अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए घर से ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की है. इसीक्रम में बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के इंगाली गांव के रहने वाले 103 साल के महादेव महालिंगा माली ने सोमवार को अपने घर से मतदान किया. इसके बाद भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Central Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने मंगलवार को माली से फोन पर बात कर मतदान करने के लिए उन्हें बधाई दी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 103 वर्षीय महादेव माली ने मतदान करके दूसरों के लिए एक आदर्श स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि माली ने युवा मतदाताओं और शहरी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है. राजीव कुमार ने इस बात की भी सराहना की कि वरिष्ठ नागरिकों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर भारत की लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया.
उन्होंने कहा कि महादेव माली ने घर से ही मतदान करके दिखा दिया है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक-एक वोट कितना कीमती होता है. कुमार ने कहा कि भारत का चुनाव आयोग सभी के समावेश और भागीदारी को सुनश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जो लोग पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने में असमर्थ हैं तो उनके लिए पोलिंग बूथ घर पर जे जाने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है. ऐसा पहली बार है कि 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और विकलांगों के लिए मतदान करने का वैकल्पिक मतदान करने का अवसर घर ही प्रदान किया गया है. बता दें कि बेलगाम जिले में विधानसभा चुनाव में 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के 7362 से अधिक और विकलांग 1708 लोगों ने घर से मतदान करने की इच्छा जताई है. राजीव कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बेलगाम जिले में अब तक कुल 6975 वरिष्ठ नागरिकों और 1661 विकलांगों ने घर से वोट डाला है.
वहीं भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के द्वारा फोन किए जाने पर महादेव माली ने खुशी की इजहार किया. माली ने वोट डालने के लिए घर में सुविधा मुहैया कराने के लिए आयोग का धन्यवाद किया. उन्होंने पहले व्हीलचेयर से मतदान केंद्र पर जाने की घटना को याद करते हुए कहा कि पहले घर से मतदान करने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने विधानसभा चुनाव में सभी नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर जिला कलेक्टर नितेश पाटिल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला सफाई समिति के अध्यक्ष हर्षल भोयर, चिक्कोडी-सदलगा चुनाव अधिकारी माधव गित्ते सहित अन्य उपस्थित थे.