ETV Bharat / bharat

नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में परिजनों ने वृद्ध की कर दी धुनाई, मौत - Karnataka rape case

कर्नाटक में ऐसा एक मामला सामने आया, जिसमें एक वृद्ध को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 7:53 PM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक में सोमवार को एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में 73 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान तमिलनाडु के बाबूसापल्या निवासी कुप्पन्ना के रूप में हुई है. कुप्पन्ना राजमिस्त्री था और नाबालिग लड़की के घर के पास ही रहता था. घर के बाहर सूख रहे कपड़े उठाने आई लड़की को वृद्ध ने नशीला पेय पिलाया और जब वह बेहोश हो गई तो वह उसे अपने घर ले गया.

बेटी के घर नहीं लौटने पर परिजन घबरा गए और उसकी तलाश शुरू कर दी. बाद में, उन्होंने उसे कुप्पन्ना के घर में नग्न अवस्था में पाया. लड़की ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद लड़की के परिजनों ने 73 वर्षीय आरोपी के साथ जमकर मारपीट की. बाद में वह इस सिलसिले में पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने कुप्पन्ना को अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी पूर्वी डिवीजन, भीमा शंकर गुलेड ने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर दो मामले दर्ज किए हैं. हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पॉक्सो का मामला भी दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

बेंगलुरू : कर्नाटक में सोमवार को एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में 73 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक बुजुर्ग की पहचान तमिलनाडु के बाबूसापल्या निवासी कुप्पन्ना के रूप में हुई है. कुप्पन्ना राजमिस्त्री था और नाबालिग लड़की के घर के पास ही रहता था. घर के बाहर सूख रहे कपड़े उठाने आई लड़की को वृद्ध ने नशीला पेय पिलाया और जब वह बेहोश हो गई तो वह उसे अपने घर ले गया.

बेटी के घर नहीं लौटने पर परिजन घबरा गए और उसकी तलाश शुरू कर दी. बाद में, उन्होंने उसे कुप्पन्ना के घर में नग्न अवस्था में पाया. लड़की ने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई. इसके बाद लड़की के परिजनों ने 73 वर्षीय आरोपी के साथ जमकर मारपीट की. बाद में वह इस सिलसिले में पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने कुप्पन्ना को अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी पूर्वी डिवीजन, भीमा शंकर गुलेड ने कहा कि उन्होंने मामले को लेकर दो मामले दर्ज किए हैं. हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पॉक्सो का मामला भी दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Dec 12, 2022, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.