कन्नौज: लगातार बढ़ती महंगाई ने आम जनमानस की कमर तोड़ कर रख दी है. बढ़ती महंगाई से होने वाली समस्याओं से परेशान होकर छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिरतिया की कक्षा एक में पढ़ने वाली छात्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी कठिनाई के बारे में बताया है. यह पत्र इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिरतिया निवासी विशाल दुबे पेशे से अधिवक्ता हैं. उनकी पांच वर्षीय बेटी कृति दुबे नगर के ही सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक की छात्रा है. कृति ने महंगाई से परेशान होकर उससे होने वाली कठिनाइयों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं. मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है. पेंसिल, रबड़ तक महंगी कर दी है. और मेरी मैगी के भी दाम बढ़ा दिए हैं. अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती है. मैं क्या करूं. बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं.
इसे भी पढ़े-महंगाई ने पशुपालकों की तोड़ी कमर, 235 रुपये खर्च करने पर मात्र 25 रुपये का हो रहा फायदा
कृति दुबे ने पिता विशाल दुबे पर दबाव बनाकर पत्र को साधारण डाक से पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा है. छात्रा कृति दुबे का पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. छात्रा की मां आरती ने बताया कि बेटी ने महंगाई को लेकर पीएम को पत्र लिखा है. महंगाई को लेकर हम लोग घर पर बात करते हैं तो बेटी सुनती है. बातों को सुनकर ही उसके मन में पत्र लिखने की बात आई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप