कामिका एकादशी : सनातन धर्म में एकादशी का व्रत विशेष महत्व रखता है. प्रत्येक माह एकादशी की दो तिथियां आती है. श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस वर्ष कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 गुरुवार को है. मान्यता के अनुसार, एकादशी का व्रत बहुत ही फलदायी होता है. ज्योतिषियों के अनुसार, कामिका एकादशी का अर्थ है कामना पूरी करने वाली एकादशी. श्रावण मास की कामिका एकादशी भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. इस एकादशी को कामना एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. श्रावण का महीना भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में भगवान शिव और विष्णु दोनों के कारण यह एकादशी और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.
कामना एकादशी की पूजा कैसे करें! एकादशी के दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और साफ कपड़े पहनने चाहिए और व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद घर में पूजा करें, भगवान विष्णु का जल से अभिषेक करें. विष्णु सहस्रनाम, गोपाल सहस्रनाम, ॐ नमः भगवते वासुदेवाय, ॐ नमो नारायणाय आदि का जाप करें और उसके बाद आरती करना चाहिए. आइए जानते हैं कामिका एकादशी का शुभ मुहूर्त
- एकादशी का प्रारंभ: 12 जुलाई 2023 बुधवार शाम 05:59 बजे.
- एकादशी समाप्त: 13 जुलाई (गुरुवार) शाम 06:24 बजे.
- कामिका एकादशी का व्रत 13 जुलाई 2023 को है.
कामना एकादशी में करें न करें ये काम
कामिका एकादशी के दिन प्याज, लहसुन, मांस, मदिरा का सेवन न करें. शराब, गुटखा, सिगरेट जैसे किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन न करें. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति,अमावस्या,चतुर्दशी,पूर्णिमा और एकादशी के दिन शारीरिक संबंध न बनाएं, ऐसा करना पाप माना जाता है. कामिका एकादशी पर इस संबंध में विशेष ध्यान रखें.इसके साथ ही किसी पर क्रोध, आपत्तिजनक या अभद्र भाषा बोलने से बचें न करें. Kamika Ekadashi 2023 . Ekadashi . Kamna Ekadashi .