ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : कैलाश बोले बच्चों के लिए जहर है मैदा, विधायक बेटे ने बंटवाया मैदे का केक

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए बच्चों की इम्युनिटी मजबूत करने की सलाह दी. विजयवर्गीय ने कहा कि माता-पिता बच्चों को मैदे से बनी चीजें न दें, क्योंकि मैदा बच्चों के लिए जहर है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) बच्चों में खुशी बांटने के लिए उन्हें मैदे से बनें केक (Cakes) और चॉकलेट बांट रहे हैं.

kailash
kailash
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:26 PM IST

इंदौर : कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे हैं. इस तरह का एक उपाय बताया है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चों की इम्युनिटी को बनाए रखने के लिए उन्हें मैदे से बनी चीजें न खिलाए. कैलाश विजयवर्गीय का मानना है कि मैदा बच्चों के लिए जहर है. लेकिन उन्हीं के विधायक बेटे इंदौर में बच्चों को उसी मैदे से बने केक (Cakes) बांट रहे हैं.

कैलाश ने कहा था मैदा बच्चों के लिए जहर

दरअसल, हाल ही में विजयवर्गीय ने कोरोना जागरूकता रथ का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए खानपान में सतर्कता रखने की नसीहत दी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कोरोना से बचने के लिए अब सभी को अनुशासन से रहना पड़ेगा. बच्चों को भी संक्रमण से बचाने के लिए प्रोटोकॉल बनाना होगा. इसके अलावा बच्चों को मैदे से बनी चीजें ब्रेड और मैगी नहीं खिलाना है, क्योंकि यह बच्चों के लिए जहर हैं.

डॉक्टर से लें खानपान की सलाह

विजयवर्गीय का कहना था कि बच्चों को क्या खिलाना है, यह डॉक्टर के मार्गदर्शन में प्रोटोकॉल तय होना चाहिए. उसी हिसाब से बच्चों को भोजन कराना चाहिए. उनकी इस नसीहत के सप्ताह भर बाद ही खुद उनके पुत्र ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में तमाम बच्चों को केक और ब्रेड वितरण कराना शुरू किया है. इसके लिए उनकी विधानसभा क्षेत्र की गरीब बस्तियों के बच्चों को बीते दिन से ही केक (Cakes) का वितरण शुरू करा दिया है.

आकाश ने बंटवा दिए 30 हजार केक

बताया जा रहा है कि आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) अपने विधानसभा क्षेत्र में 30,000 बच्चों को केक बंटवा दिए, इसके पीछे उनका तर्क है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे डिप्रेशन का शिकार हुए हैं और इन केक से बच्चों को खुशी मिलेगी. बेशक आकाश विजयवर्गीय का तर्क सही है लेकिन उन्होंने बच्चों को केक बांटने का फैसला लेने से पहले शायद अपने पिता की ही नसीहत नहीं सुनी.

कैलाश बोले- बच्चों के लिए जहर है मैदा और ब्रेड, बेटे आकाश ने बंटवा दिए

1 साल में 5 लाख से ज्यादा केक बंटवाए

बताया जा रहा है कि इंदौर के विधानसभा क्रमांक 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने अपने विधानसभा की गरीब बस्तियों के बच्चों को 30 हजार कप केक बांटने का लक्ष्य रखा था. कार्यकर्ताओं की मदद से इन केक का वितरण किया जा चुका है. बताया जाता है कि पिछले एक साल में आकाश विजयवर्गीय बच्चों को 5 लाख से ज्यादा केक और 50 हजार से ज्यादा चॉकलेट के पैकेट बांट चुके हैं. लेकिन आखिर में सवाल यही उठ रहा है कि क्या कैलाश विजयवर्गीय को नहीं पता है कि पिछले एक साल से उनका बेटा आकाश बच्चों को मैदे से बने केक बांट रहा है.

क्या कहते हैं डॉक्टर ?

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैयद नदीम का कहना है कि बच्चों को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने के लिए उनकी इम्युनिटी को मजबूत करना जरूरी है. इसके लिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि बच्चों को बाहर का खाना खिलाने की बजाए घर का प्रोटिन युक्त खाना दिया जाए. माता पिता इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चे की इम्युनिटी कमजोर न हो. इसके अलावा डॉ. सैयद बताते हैं कि छोटे बच्चों को अलग-अलग समय पर लगने वाले सभी टीके जरूर लगवाएं, इससे बच्चों की इम्युनिटी मजबूत रहती है.

माता-पिता को डॉक्टर की सलाह

  • बच्चों की इम्युनिटी का रखें खास ख्याल
  • इम्युनिटी मजबूत करने के लिए पौष्टिक और प्रोटीन युक्त भोजन दें
  • नवजात बच्चों का समय पर टीकाकरण लगवाएं.
  • 6 साल से अधिक उम्र के बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखने की कोशिश करें
  • माता पिता भी कोरोना प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंस का पालन करें
  • बच्चों को बार-बार हाथ धोने की आदत डलवाएं
  • बच्चों को ठीक से मास्क पहनना सिखाएं
  • बच्चों को भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से रोकें

इंदौर : कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय बताए जा रहे हैं. इस तरह का एक उपाय बताया है बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बच्चों की इम्युनिटी को बनाए रखने के लिए उन्हें मैदे से बनी चीजें न खिलाए. कैलाश विजयवर्गीय का मानना है कि मैदा बच्चों के लिए जहर है. लेकिन उन्हीं के विधायक बेटे इंदौर में बच्चों को उसी मैदे से बने केक (Cakes) बांट रहे हैं.

कैलाश ने कहा था मैदा बच्चों के लिए जहर

दरअसल, हाल ही में विजयवर्गीय ने कोरोना जागरूकता रथ का शुभारंभ किया था. इस दौरान उन्होंने संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए खानपान में सतर्कता रखने की नसीहत दी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि कोरोना से बचने के लिए अब सभी को अनुशासन से रहना पड़ेगा. बच्चों को भी संक्रमण से बचाने के लिए प्रोटोकॉल बनाना होगा. इसके अलावा बच्चों को मैदे से बनी चीजें ब्रेड और मैगी नहीं खिलाना है, क्योंकि यह बच्चों के लिए जहर हैं.

डॉक्टर से लें खानपान की सलाह

विजयवर्गीय का कहना था कि बच्चों को क्या खिलाना है, यह डॉक्टर के मार्गदर्शन में प्रोटोकॉल तय होना चाहिए. उसी हिसाब से बच्चों को भोजन कराना चाहिए. उनकी इस नसीहत के सप्ताह भर बाद ही खुद उनके पुत्र ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में तमाम बच्चों को केक और ब्रेड वितरण कराना शुरू किया है. इसके लिए उनकी विधानसभा क्षेत्र की गरीब बस्तियों के बच्चों को बीते दिन से ही केक (Cakes) का वितरण शुरू करा दिया है.

आकाश ने बंटवा दिए 30 हजार केक

बताया जा रहा है कि आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) अपने विधानसभा क्षेत्र में 30,000 बच्चों को केक बंटवा दिए, इसके पीछे उनका तर्क है कि लॉकडाउन के दौरान बच्चे डिप्रेशन का शिकार हुए हैं और इन केक से बच्चों को खुशी मिलेगी. बेशक आकाश विजयवर्गीय का तर्क सही है लेकिन उन्होंने बच्चों को केक बांटने का फैसला लेने से पहले शायद अपने पिता की ही नसीहत नहीं सुनी.

कैलाश बोले- बच्चों के लिए जहर है मैदा और ब्रेड, बेटे आकाश ने बंटवा दिए

1 साल में 5 लाख से ज्यादा केक बंटवाए

बताया जा रहा है कि इंदौर के विधानसभा क्रमांक 3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने अपने विधानसभा की गरीब बस्तियों के बच्चों को 30 हजार कप केक बांटने का लक्ष्य रखा था. कार्यकर्ताओं की मदद से इन केक का वितरण किया जा चुका है. बताया जाता है कि पिछले एक साल में आकाश विजयवर्गीय बच्चों को 5 लाख से ज्यादा केक और 50 हजार से ज्यादा चॉकलेट के पैकेट बांट चुके हैं. लेकिन आखिर में सवाल यही उठ रहा है कि क्या कैलाश विजयवर्गीय को नहीं पता है कि पिछले एक साल से उनका बेटा आकाश बच्चों को मैदे से बने केक बांट रहा है.

क्या कहते हैं डॉक्टर ?

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैयद नदीम का कहना है कि बच्चों को किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचाने के लिए उनकी इम्युनिटी को मजबूत करना जरूरी है. इसके लिए डॉक्टर सलाह देते हैं कि बच्चों को बाहर का खाना खिलाने की बजाए घर का प्रोटिन युक्त खाना दिया जाए. माता पिता इस बात का खास ख्याल रखें कि बच्चे की इम्युनिटी कमजोर न हो. इसके अलावा डॉ. सैयद बताते हैं कि छोटे बच्चों को अलग-अलग समय पर लगने वाले सभी टीके जरूर लगवाएं, इससे बच्चों की इम्युनिटी मजबूत रहती है.

माता-पिता को डॉक्टर की सलाह

  • बच्चों की इम्युनिटी का रखें खास ख्याल
  • इम्युनिटी मजबूत करने के लिए पौष्टिक और प्रोटीन युक्त भोजन दें
  • नवजात बच्चों का समय पर टीकाकरण लगवाएं.
  • 6 साल से अधिक उम्र के बच्चों को स्ट्रेस फ्री रखने की कोशिश करें
  • माता पिता भी कोरोना प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्टेंस का पालन करें
  • बच्चों को बार-बार हाथ धोने की आदत डलवाएं
  • बच्चों को ठीक से मास्क पहनना सिखाएं
  • बच्चों को भी भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से रोकें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.