ETV Bharat / bharat

K Kavitha on Hunger Strike in Delhi: ईडी के सामने पेश होने से पहले धरने पर बैठीं बीआरएस नेता के. कविता - दिल्ली शराब घोटाला

तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने महिला आरक्षण विधेयक की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. उनको विपक्षी दलों का साथ मिला है. आपको बता दें कि कल यानी 11 मार्च को कविता को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होना है.

K Kavitha
K Kavitha
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 5:19 PM IST

नई दिल्ली: महिला आरक्षण विधेयक की मांग को लेकर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी व भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता (K Kavitha) ने जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कविता केंद्र सरकार से संसद के बजट सत्र में विधेयक पेश करने की मांग की कर रही हैं. कविता के साथ इस विरोध प्रदर्शन में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद हैं. विपक्षी दलों और महिला संगठनों पूरे भारत से महिला आरक्षण विधेयक की मांग का समर्थन किया है.

इस मौके पर कविता ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक राष्ट्र के विकास में मदद करेगा. ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से संसद में विधेयक पेश करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण बिल जरूरी है और सरकार को इस बिल को जल्द से जल्द लाना चाहिए. उन्होंने देश की समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो सभी महिलाओं से वादा करती हैं कि बिल पेश किए जाने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

कविता ने बीआरएस पार्टी के नेताओं और कैडर को उनके विरोध का समर्थन करने पर धन्यवाद दिया है. तो वहीं, तेलंगाना के नेताओं का कहना है कि विधानसभा में महिलाओं को सशक्त बनाने की मांग नहीं हो सकती, लिहाजा, केंद्र सरकार को इसकी गारंटी देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case : बीआरएस नेता कविता पूछताछ के लिए 11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश होंगी

आपको बता दें कि तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने पहले 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन बाद में ईडी से नई तारीख की मांग की. अब के कविता को कल यानी शनिवार को ईडी के समक्ष पेश होना है.

दिल्ली शराब मामले में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है. इस मामले में आरोपी अरुण रामचंद्र पिल्लई ने कहा है कि वह अपना बयान वापस ले रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में एक याचिका दायर की.

रामचंद्र पिल्लई ने प्रवर्तन निदेशालय को दिये अपने हालिया बयान में कहा कि वह एमएलसी कविता के लिए गुमनाम थे. उन्होंने इसकी अनुमति देने का अनुरोध किया क्योंकि वह जल्द ही अपना बयान वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि वह बाकी जांच में सहयोग करेंगे. सीबीआई की विशेष अदालत ने रामचंद्र पिल्लई की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया. उन्हें इस महीने की 13 तारीख तक ईडी की हिरासत में लिया जाएगा.

नई दिल्ली: महिला आरक्षण विधेयक की मांग को लेकर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी व भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता (K Kavitha) ने जंतर मंतर पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. कविता केंद्र सरकार से संसद के बजट सत्र में विधेयक पेश करने की मांग की कर रही हैं. कविता के साथ इस विरोध प्रदर्शन में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद हैं. विपक्षी दलों और महिला संगठनों पूरे भारत से महिला आरक्षण विधेयक की मांग का समर्थन किया है.

इस मौके पर कविता ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक राष्ट्र के विकास में मदद करेगा. ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से संसद में विधेयक पेश करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि महिला आरक्षण बिल जरूरी है और सरकार को इस बिल को जल्द से जल्द लाना चाहिए. उन्होंने देश की समस्त महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वो सभी महिलाओं से वादा करती हैं कि बिल पेश किए जाने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

कविता ने बीआरएस पार्टी के नेताओं और कैडर को उनके विरोध का समर्थन करने पर धन्यवाद दिया है. तो वहीं, तेलंगाना के नेताओं का कहना है कि विधानसभा में महिलाओं को सशक्त बनाने की मांग नहीं हो सकती, लिहाजा, केंद्र सरकार को इसकी गारंटी देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case : बीआरएस नेता कविता पूछताछ के लिए 11 मार्च को ईडी के समक्ष पेश होंगी

आपको बता दें कि तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ईडी ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. ईडी ने पहले 9 मार्च को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन बाद में ईडी से नई तारीख की मांग की. अब के कविता को कल यानी शनिवार को ईडी के समक्ष पेश होना है.

दिल्ली शराब मामले में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है. इस मामले में आरोपी अरुण रामचंद्र पिल्लई ने कहा है कि वह अपना बयान वापस ले रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में एक याचिका दायर की.

रामचंद्र पिल्लई ने प्रवर्तन निदेशालय को दिये अपने हालिया बयान में कहा कि वह एमएलसी कविता के लिए गुमनाम थे. उन्होंने इसकी अनुमति देने का अनुरोध किया क्योंकि वह जल्द ही अपना बयान वापस लेंगे. उन्होंने कहा कि वह बाकी जांच में सहयोग करेंगे. सीबीआई की विशेष अदालत ने रामचंद्र पिल्लई की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया. उन्हें इस महीने की 13 तारीख तक ईडी की हिरासत में लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 10, 2023, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.