नई दिल्ली : न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलिमथ (Justice Ravi Vijaykumar Malimath) को आज (सोमवार) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal Pradesh High Court) का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त (Acting Chief Justice appointed) किया गया. कानून मंत्रालय (law ministry) ने यह जानकारी दी.
न्याय विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि न्यायमूर्ति लिंगप्पा नारायण स्वामी के सेवानिवृत्त होने के बाद हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति मलिमथ, एक जुलाई से मुख्य न्यायाधीश के कार्य का निर्वहन करेंगे.
पढ़ें- 'ब्लैक फंगस की दवा के लिये युद्धस्तर पर चल रहा काम'
न्यायमूर्ति स्वामी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश 62 साल की आयु में सेवानिवृत होते हैं.
(भाषा)