बिलासपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी आज जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में होगी. शादी राजस्थान में हो रही है तो रॉयल अंदाज होना लाजमी है. शादी में कई वीवीआईपी मेहमान भी आएंगे. जिसे देखते हुए इस शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी भी जयपुर में ही हुई थी. गिरीश की शादी साल 2020 में राजस्थान के कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची के साथ हुई थी.
कौन है जेपी नड्डा की छोटी बहू- जयपुर की रहने वाली रिद्धि शर्मा जेपी नड्डा की छोटी बहू बनने वाली हैं. रिद्धि के पिता रमाकांत शर्मा नामी होटल व्यवसायी हैं. मंगलवार 24 जनवरी से शादी की रस्में शुरू हो चुकी है. जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. आज हरीश नड्डा और रिद्धि शर्मा परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. बारात के स्वागत से लेकर डिनर और शादी के जश्न के लिए होटल राजमहल पैलेस में खास बंदोबस्त किए गए हैं. जेपी नड्डा के बेटे की शादी खबर जैसे ही सामने आई तो सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया.
कई खास मेहमान करेंगे शिरकत- दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के मुखिया जेपी नड्डी के छोटे बेटे की शादी में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे. जिनमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई केंद्रीय मंत्री और कई अन्य नेता भी शामिल होंगे. खुद जेपी नड्डा और उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा मेहमानों का स्वागत करेंगे. इस वीवीआईपी शादी को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
दिल्ली में शादी और बिलासपुर में धाम- हरीश नड्डा और रिद्धि शर्मा की शादी के बाद नड्डा परिवार दिल्ली के लिए रवाना होगा. कहा जा रहा है कि दिल्ली में भी शादी की पार्टी का आयोजन हो सकता है जिसमें कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं. इसके बाद जेपी नड्डा हिमाचल में भी एक पार्टी दे रहे हैं, जो शनिवार 28 जनवरी को होगी. उस पार्टी को लेकर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
बिलासपुरी धाम का स्वाद चखेंगे मेहमान- जेपी नड्डा हिमाचल के बिलासपुर के रहने वाले हैं. बेटे की शादी की पार्टी के लिए उनके गांव विजयपुर में तैयारियां जोरों पर हैं. जहां मेहमानों के लिए बिलासपुरी धाम का इंतजाम होगा. शादी-ब्याह के मौके पर परोसे जाने वाला भोज हिमाचल में धाम कहलाती है. जिसमें कई व्यंजन परोसे जाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि हिमाचल के हर जिले की अलग-अलग धाम है जैसे कांगड़ा जिले की कांगड़ी और मंडी जिले की मंडियाली धाम काफी मशहूर है. इसी तरह बिलासपुर जिले की बिलासपुरी धाम होती है.
बिलासपुरी धाम में कौन-कौन से पकवान- बिलासपुरी धाम में बनने वाली धोतो दाल (माह की छिलके वाली दाल) सबसे मुख्य आकर्षण होती है. इसके अलावा घन्डयाली (एक तरह की अरबी), काले चने का खट्टा, माह की दाल, कड़ी, राजमा, सेपू बड़ी, मटर पनीर और चावल व अन्य दालें शामिल हैं. इसके अलावा स्वीट डिश में कद्दू का मीठा, बदाणा (मीठी बूंदी) का स्वाद भी मेहमान ले सकेंगे. हिमाचल में शादी के मौके पर बनाई जाने वाली ये धाम विशेष बर्तनों में बनाई जाती है और इस धाम को पकाने वाले भी स्पेशल होते हैं जिन्हें स्थानीय बोली में बोटी कहा जाता है.
बिलासपुर में भी वीवीआईपी मेहमान- बिलासपुर में होने वाली रिसेप्शन पार्टी के लिए सीएम सुखविंदर सुक्खू से लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, शांता कुमार, हिमाचल के तमाम कैबिनेट मंत्रियों, सभी विधायकों, सांसदों और नेताओं को न्योता भेजा गया है. इसके अलावा बीजेपी के प्रभारी और दूसरे राज्यों के नेताओं के साथ-साथ हिमाचल के आला अफसरों को भी न्योता दिया गया है.
जेपी नड्डा के दो बेटे हैं और उनकी पहली बहू भी राजस्थान से ही है. एक बार फिर जेपी नड्डा राजस्थान से ही बहू लेकर आ रहे हैं. उनके बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी भी राजस्थान के व्यवसायी अजय ज्याणी की बेटी प्राची के साथ साल 2020 में हुई थी और अब छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी भी राजस्थान के ही होटल व्यवसायी रामाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि शर्मा के साथ हो रही है.
ये भी पढ़ें: JP Nadda Son Marriage: दूसरी बार राजस्थान के समधी बनेंगे जेपी नड्डा, छोटे बेटे का विवाह समारोह आज