ETV Bharat / bharat

राजस्थानः नड्डा ने दिया 2023 का चुनाव जीतने का मंत्र, कहा-कार्यकर्ता ही हमारी ताकत व पूंजी है

राजस्थान में भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के आखिरी दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (3 day BJP Training Camp ended) जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं को 2023 के चुनाव को जीतने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि हमें पार्टी में क्या मिला, उसकी चिंता छोडकर यह सोचना चाहिए कि हमने देश को क्या दिया, पार्टी को क्या दिया?

JP nadda Reaches Mount Abu, 3 day BJP Training Camp ended
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:50 PM IST

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के आखरी दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित (JP nadda in Mount abu) करते हुए सभी को 2023 के विधानसभा चुनाव को फतह करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न सत्रों में राजनीति, संगठनात्मक, बूथ-मंडल सशक्तिकरण समेत कई विषयों पर मंथन किया गया.

नड्डा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद एवं विश्वास है कि मां अर्बुदा देवी व ज्ञान सरोवर की पवित्र स्थली माउंट आबू से मिला ज्ञान एवं मार्गदर्शन सकारात्मक ऊर्जा के साथ नीचे तक की इकाइयों में कार्यकर्ताओं तक लेकर जाएंगे. जो मिशन 2023 के विजय संकल्प को प्रचंड बहुमत के साथ हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा.

नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की सतत प्रक्रिया है. यह कार्यकर्ता निर्माण में महत्वपूर्ण कारक है. भाजपा को छोडक़र देश की कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो अपने कार्यकर्ताओं के लिए ऐसा व्यवस्थित एवं अनुशासित प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है. उन्होंने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति व राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे स्व. भैरों सिंह शेखावत ने भी प्रशिक्षण लिया था. हम सभी कार्यकर्ताओं को सतत सीखने की प्रक्रिया में लगे रहना है.

पढे़ं.BJP Mission 2023 : माउंट आबू में मंगलवार को लगेगी नड्डा की 'पाठशाला'...उदयपुर के रास्ते Abu पहुंचेंगे भाजपा अध्यक्ष, देंगे ये मंत्र

पार्टी में हुक्म चलाने की संस्कृति नहींः नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राष्ट्रीय कार्य समिति में अपने उदधोबन में कहा कि हमें सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सभ्यता, संवाद आदि का पालन करना चाहिए. इन्हीं सात चीजों की पालना राजस्थान भाजपा ईकाई ने दोनों कोविड काल में करके दिखाया है. नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी में हुक्म चलाने की संस्कृति नहीं है, हम सब कार्यकर्ता वालिन्टियर्स की तरह कार्य करते हैं. कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम सम्मान और ऊंचाईयां पाते हैं. इसलिए कार्यकर्ता ही हमारी ताकत व पूंजी हैं. भाजपा राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण राष्ट्रीय हितों के साथ स्थानीय आंकाक्षाओं की आपूर्ति करते हुए कार्य करती है.

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का संवाद हो और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने के प्रयास हों. उन्होंने कहा कि भारत में केवल भाजपा ही राष्ट्रीय पार्टी है. बाकि पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद व व्यक्तिवाद तक ही सिमटकर रह गई हैं. हमें पार्टी में क्या मिला, उसकी चिंता छोडकर यह सोचना चाहिए कि हमने देश को क्या दिया, पार्टी को क्या दिया? इस पर ध्यान देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी केवल एक ऐसी पार्टी है जो नेशन फर्स्ट को प्राथमिकता देती है. हमारा संकल्प यह होना चाहिए कि देश और पार्टी का भला होगा तभी हमारा भला होगा. कोई भी कार्य हो वह समय पर पूरा होना चाहिए.

पढ़ें. BJP On Mission 2023: सिरोही में भाजपा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन आज, जेपी नड्डा देंगे 2023 के जीत का मंत्र

राजे होती शामिल तो विदेश नीति पर सत्र को करती संबोधित: 3 दिन तक चले इस प्रशिक्षण वर्ग में कुल 16 सत्र हुए जिसमें केंद्र से मुरलीधर राव, वी सतीश और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अलग-अलग सत्र को संबोधित किया. वसुंधरा राजे यदि इस शिविर में आती तो उनसे विदेश नीति से जुड़े विषय या अन्य किसी विषय के सत्र को संबोधित कराया जाता. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में मुरलीधर राव ने मोदी सरकार की विदेश नीति से जुड़े सत्र को संबोधित किया. प्रदेश नेताओं में सतीश पूनिया से लेकर राजस्थान जाने वाले केंद्रीय मंत्री राष्ट्रपति अधिकारियों तक ने प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों को संबोधित किया.

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग के आखरी दिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित (JP nadda in Mount abu) करते हुए सभी को 2023 के विधानसभा चुनाव को फतह करने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि विभिन्न सत्रों में राजनीति, संगठनात्मक, बूथ-मंडल सशक्तिकरण समेत कई विषयों पर मंथन किया गया.

नड्डा ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद एवं विश्वास है कि मां अर्बुदा देवी व ज्ञान सरोवर की पवित्र स्थली माउंट आबू से मिला ज्ञान एवं मार्गदर्शन सकारात्मक ऊर्जा के साथ नीचे तक की इकाइयों में कार्यकर्ताओं तक लेकर जाएंगे. जो मिशन 2023 के विजय संकल्प को प्रचंड बहुमत के साथ हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा.

नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण वर्ग पार्टी की सतत प्रक्रिया है. यह कार्यकर्ता निर्माण में महत्वपूर्ण कारक है. भाजपा को छोडक़र देश की कोई भी ऐसी पार्टी नहीं है जो अपने कार्यकर्ताओं के लिए ऐसा व्यवस्थित एवं अनुशासित प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करती है. उन्होंने कहा कि देश के उपराष्ट्रपति व राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे स्व. भैरों सिंह शेखावत ने भी प्रशिक्षण लिया था. हम सभी कार्यकर्ताओं को सतत सीखने की प्रक्रिया में लगे रहना है.

पढे़ं.BJP Mission 2023 : माउंट आबू में मंगलवार को लगेगी नड्डा की 'पाठशाला'...उदयपुर के रास्ते Abu पहुंचेंगे भाजपा अध्यक्ष, देंगे ये मंत्र

पार्टी में हुक्म चलाने की संस्कृति नहींः नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना की राष्ट्रीय कार्य समिति में अपने उदधोबन में कहा कि हमें सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मकता, सभ्यता, संवाद आदि का पालन करना चाहिए. इन्हीं सात चीजों की पालना राजस्थान भाजपा ईकाई ने दोनों कोविड काल में करके दिखाया है. नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी में हुक्म चलाने की संस्कृति नहीं है, हम सब कार्यकर्ता वालिन्टियर्स की तरह कार्य करते हैं. कार्यकर्ताओं के परिश्रम से हम सम्मान और ऊंचाईयां पाते हैं. इसलिए कार्यकर्ता ही हमारी ताकत व पूंजी हैं. भाजपा राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण राष्ट्रीय हितों के साथ स्थानीय आंकाक्षाओं की आपूर्ति करते हुए कार्य करती है.

उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का संवाद हो और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने के प्रयास हों. उन्होंने कहा कि भारत में केवल भाजपा ही राष्ट्रीय पार्टी है. बाकि पार्टियां परिवारवाद, वंशवाद व व्यक्तिवाद तक ही सिमटकर रह गई हैं. हमें पार्टी में क्या मिला, उसकी चिंता छोडकर यह सोचना चाहिए कि हमने देश को क्या दिया, पार्टी को क्या दिया? इस पर ध्यान देना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी केवल एक ऐसी पार्टी है जो नेशन फर्स्ट को प्राथमिकता देती है. हमारा संकल्प यह होना चाहिए कि देश और पार्टी का भला होगा तभी हमारा भला होगा. कोई भी कार्य हो वह समय पर पूरा होना चाहिए.

पढ़ें. BJP On Mission 2023: सिरोही में भाजपा के 3 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन आज, जेपी नड्डा देंगे 2023 के जीत का मंत्र

राजे होती शामिल तो विदेश नीति पर सत्र को करती संबोधित: 3 दिन तक चले इस प्रशिक्षण वर्ग में कुल 16 सत्र हुए जिसमें केंद्र से मुरलीधर राव, वी सतीश और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अलग-अलग सत्र को संबोधित किया. वसुंधरा राजे यदि इस शिविर में आती तो उनसे विदेश नीति से जुड़े विषय या अन्य किसी विषय के सत्र को संबोधित कराया जाता. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में मुरलीधर राव ने मोदी सरकार की विदेश नीति से जुड़े सत्र को संबोधित किया. प्रदेश नेताओं में सतीश पूनिया से लेकर राजस्थान जाने वाले केंद्रीय मंत्री राष्ट्रपति अधिकारियों तक ने प्रशिक्षण वर्ग के विभिन्न क्षेत्रों को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.