ETV Bharat / bharat

JoSAA Counselling 2023 : 19 जून से शुरू होगी काउंसलिंग, 6 राउंड में होगी सीट आवंटन की प्रक्रिया

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 3:50 PM IST

JoSAA की काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है. इसके जरिए 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा.

JoSAA Counselling 2023 To begin from 19th June
JoSAA की काउंसलिंग प्रक्रिया

कोटा. देश के विभिन्न जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है. इसके जरिए 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT और 38 GFTI मिलाकर 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इस साल 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं. JoSAA काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.

पहले राउंड का सीट आवंटन : निजी कोचिंग के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार 31 जुलाई के तक चलने वाली यह प्रक्रिया छह राउंड में होगी. इसके लिए छात्र 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. इसकी अंतिम तिथि 28 जून को शाम 5 बजे तक है. 30 जून को पहले राउंड में सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर डाक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी.

पढ़ें. Special: जानें क्यों विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है JEE Advanced? अभी तक एक भी विद्यार्थी नहीं बना सका है परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड

इसके अनुसार सीट का होगा आवंटन : उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड का सीट आवंटन 6 जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा. अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा. इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया 6 राउंड में संपन्न होगी, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी. जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को उनकी कैटेगरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ओपन और कैटेगरी, दोनों में रैंक के अनुसार सीट मिल सकती है.

इन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकताः जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फोटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन और एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्कैन कर अपलोड करने होंगे. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के विद्यार्थियों को 1 अप्रैल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा. उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी.

कोटा. देश के विभिन्न जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो रही है. इसके जरिए 23 IIT, 32 NIT, 26 IIIT और 38 GFTI मिलाकर 119 कॉलेजों की करीब 55 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इस साल 5 गर्वनमेंट फंडेड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (जीएफटीआई) नए जुड़े हैं. JoSAA काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.

पहले राउंड का सीट आवंटन : निजी कोचिंग के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार 31 जुलाई के तक चलने वाली यह प्रक्रिया छह राउंड में होगी. इसके लिए छात्र 19 जून से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और कॉलेज च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे. इसकी अंतिम तिथि 28 जून को शाम 5 बजे तक है. 30 जून को पहले राउंड में सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कर डाक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट कंफर्म करनी होगी.

पढ़ें. Special: जानें क्यों विश्व की कठिन परीक्षाओं में शामिल है JEE Advanced? अभी तक एक भी विद्यार्थी नहीं बना सका है परफेक्ट स्कोर का रिकॉर्ड

इसके अनुसार सीट का होगा आवंटन : उन्होंने बताया कि दूसरे राउंड का सीट आवंटन 6 जुलाई, तीसरे का 12 जुलाई, चौथे का 16 जुलाई, पांचवें का 21 जुलाई को होगा. अंतिम यानी छठे राउंड का सीट आवंटन 26 जुलाई को होगा. इस प्रकार सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया 6 राउंड में संपन्न होगी, जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 28 जुलाई तक करनी होगी. जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को उनकी कैटेगरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगरी वाले विद्यार्थियों को ओपन और कैटेगरी, दोनों में रैंक के अनुसार सीट मिल सकती है.

इन डॉक्यूमेंट की होगी आवश्यकताः जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चेक की फोटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट, जेईई मेन और एडवांस्ड का प्रवेश पत्र स्कैन कर अपलोड करने होंगे. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के विद्यार्थियों को 1 अप्रैल 2023 के बाद का कैटेगरी सर्टिफिकेट देना होगा. उनकी कैटेगरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.