श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के 1200 पदों पर भर्ती के लिए उम्र में एकमुश्त छूट देने का फैसला किया है. जहां अधिकतम आयु सीमा 28 से बढ़ाकर 30 वर्ष की गई है, वहीं पदों की संख्या भी 800 से बढ़ाकर 1200 कर दी गई है.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक ट्वीट के जरिए यह घोषणा की.
ट्वीट में कहा गया है कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में उप-निरीक्षकों की भर्ती में उम्मीदवारों के लिए एकमुश्त आयु छूट प्रदान करने का निर्णय लिया है. ऊपरी आयु सीमा 28 से बढ़ाकर 30 वर्ष कर दी गई है और यूटी कैडर पदों की संख्या में भी वृद्धि हुई है, जो कि अब 800 से बढ़ाकर 1200 कर दी गई है.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर SIA की तरह अन्य राज्यों में भी होनी चाहिए जांच एजेंसी : NIA
(आईएएनएस)