ETV Bharat / bharat

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को डाके की सरकार तो गृह मंत्री को बताया बदलापुर का राजा - जीतू पटवारी का नरोत्तम मिश्रा पर हमला

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jitu Patwari)ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. पटवारी ने शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) को कब्जे की और डकैती की सरकार बताया. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में एक बार फिर जनता बीजेपी सरकार को हराएगी. पूर्व मंत्री ने गृह मंत्री को बदलापुर का राजा बताया.

jitu
jitu
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:41 PM IST

भोपाल : सीएम शिवराज का दोहरा चरित्र (Cm Shivraj Singh Chouhan) समझ से परे है. मुख्यमंत्री ने हर नागरिक पर 35 हजार रुपए का कर्ज चढ़ा दिया है. गृह मंत्री कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से राजनीतिक रंजिश निकाल रहे हैं. बीजेपी पर ऐसे ही तीखे हमले पूर्व मंत्री और एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने किए. जीतू पटवारी ने कहा कि कब्जे की सरकार और डाके की सरकार को जनता सबक सिखाएगी.

जीतू पटवारी का तीखा हमला, डाके की सरकार बनाने के लिए लिया इतना कर्ज

जब विकास नहीं तो कर्ज क्यों ?

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह का दोहरा चरित्र (Shivraj Double Standard) सामने आ गया है. एक तरफ मुख्यमंत्री कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे हैं. विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं. भरी सभा में पूछते हैं कि प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लू या नहीं. जीतू पटवारी ने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति 35 हजार रुपए का कर्जदार है. सरकार को हर साल 18 हजार करोड़ रुपए कर्ज की किश्त के रूप में चुकाने पड़ते हैं. दूसरी तरफ शिवराज सिंह कहते हैं कि अफसर उन्हें सचिवालय में सब हरा भरा बताते हैं, कि प्रदेश बहुत तरक्की कर रहा है. सब ठीक चल रहा है. लेकिन जमीन पर आम लोगों से मिलने के बाद हकीकत कुछ और ही होती है. पूर्व मंत्री ने पूछा कि जब हकीकत कुछ और है तो फिर सीएम शिवराज ने इतना कर्ज क्यों लिया.

'जनता को ठग रही शिवराज सरकार"

'बदलापुर के राजा हैं गृह मंत्री'

जीतू पटवारी ने गृह मंत्री (Home Minister Narottam Mishra) पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे हो रहे हैं. उनसे राजनीति रंजिश निकाली जा रही है. ये सब गृह मंत्री करवा रहे हैं. वे बदलापुर के राजा है. वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सियासी बदला ले रहे हैं.

बदलापुर के राजा हैं गृह मंत्री.

सिंधिया की रैली कोरोना फ्री कैसे ?

पूर्व मंत्री ने ग्वालियर में सिंधिया की रैली (Scindia Road Show) पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधिया के रोड शो में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. और प्रशासन चुपचाप देखता रहा. आम लोग ऐसा करते तो तुरंत केस हो जाता. गणेश विसर्जन, जन्माष्टमि जैसे त्योहारों पर कोरोना का नाम लेकर सरकार घर में ही रहने के निर्देश देती है. लेकिन ये निर्देश सिंधिया के रोड शो में लागू क्यों नहीं हुए. ये शिवराज सरकार की दोहरी सोच है. पटवारी ने दावा किया कि जनता एक बार फिर सरकार को हराएगी, क्योंकि यह कब्जे की सरकार है.

पढ़ेंः बिना मास्क के दिखे पूर्व मंत्री तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना दिया अपना उतारा हुआ मास्क

भोपाल : सीएम शिवराज का दोहरा चरित्र (Cm Shivraj Singh Chouhan) समझ से परे है. मुख्यमंत्री ने हर नागरिक पर 35 हजार रुपए का कर्ज चढ़ा दिया है. गृह मंत्री कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से राजनीतिक रंजिश निकाल रहे हैं. बीजेपी पर ऐसे ही तीखे हमले पूर्व मंत्री और एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने किए. जीतू पटवारी ने कहा कि कब्जे की सरकार और डाके की सरकार को जनता सबक सिखाएगी.

जीतू पटवारी का तीखा हमला, डाके की सरकार बनाने के लिए लिया इतना कर्ज

जब विकास नहीं तो कर्ज क्यों ?

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह का दोहरा चरित्र (Shivraj Double Standard) सामने आ गया है. एक तरफ मुख्यमंत्री कर्ज पर कर्ज लिए जा रहे हैं. विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं. भरी सभा में पूछते हैं कि प्रदेश के विकास के लिए कर्ज लू या नहीं. जीतू पटवारी ने कहा कि आज प्रदेश का हर व्यक्ति 35 हजार रुपए का कर्जदार है. सरकार को हर साल 18 हजार करोड़ रुपए कर्ज की किश्त के रूप में चुकाने पड़ते हैं. दूसरी तरफ शिवराज सिंह कहते हैं कि अफसर उन्हें सचिवालय में सब हरा भरा बताते हैं, कि प्रदेश बहुत तरक्की कर रहा है. सब ठीक चल रहा है. लेकिन जमीन पर आम लोगों से मिलने के बाद हकीकत कुछ और ही होती है. पूर्व मंत्री ने पूछा कि जब हकीकत कुछ और है तो फिर सीएम शिवराज ने इतना कर्ज क्यों लिया.

'जनता को ठग रही शिवराज सरकार"

'बदलापुर के राजा हैं गृह मंत्री'

जीतू पटवारी ने गृह मंत्री (Home Minister Narottam Mishra) पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे हो रहे हैं. उनसे राजनीति रंजिश निकाली जा रही है. ये सब गृह मंत्री करवा रहे हैं. वे बदलापुर के राजा है. वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सियासी बदला ले रहे हैं.

बदलापुर के राजा हैं गृह मंत्री.

सिंधिया की रैली कोरोना फ्री कैसे ?

पूर्व मंत्री ने ग्वालियर में सिंधिया की रैली (Scindia Road Show) पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सिंधिया के रोड शो में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. और प्रशासन चुपचाप देखता रहा. आम लोग ऐसा करते तो तुरंत केस हो जाता. गणेश विसर्जन, जन्माष्टमि जैसे त्योहारों पर कोरोना का नाम लेकर सरकार घर में ही रहने के निर्देश देती है. लेकिन ये निर्देश सिंधिया के रोड शो में लागू क्यों नहीं हुए. ये शिवराज सरकार की दोहरी सोच है. पटवारी ने दावा किया कि जनता एक बार फिर सरकार को हराएगी, क्योंकि यह कब्जे की सरकार है.

पढ़ेंः बिना मास्क के दिखे पूर्व मंत्री तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहना दिया अपना उतारा हुआ मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.