पटना: 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. सरकार में शामिल हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वह नीतीश कैबिनेट में अनुसूचित जाति /जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री थे. उनके इस्तीफे के साथ ही बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. हालांकि उनके इस्तीफे या महागठबंधन छोड़ने से सरकार की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
पढ़ें- Lok Sabha Election : मांझी की पार्टी का दावा - 'लोकसभा की 5 सीटों पर खड़ा करेंगे उम्मीदवार'
"हमारी पार्टी का अस्तित्व खतरे में था, पार्टी को बचाने के लिए हमने इस्तीफा दिया है. लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी 5 सीटों पर है, लेकिन हमने ये भी कहा था कि जब तक मिलेंगे नहीं, तब तक कैसे कुछ कह सकते थे. बैठक में एक-दो सीट कम भी होती तो बात बन सकती थी. हमारा गठबंधन जेडीयू से था, ना कि आरजेडी से. हम तो आखिरी कोशिश करेंगे, अब महागठबंधन को निर्णय लेना है" - संतोष सुमन, पूर्व मंत्री सह हम प्रमुख
एनडीए में जा सकते हैं मांझी: पिछले कुछ समय से बिहार के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि जीतनराम मांझी महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में सीट शेयरिंग के संभावित फॉर्मूले से वह खुश नहीं हैं.
अमित शाह से मिलने के बाद कयासबाजी: बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में मांझी खुद को महागठबंधन में अलग-थलग महसूस कर रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मांझी पाला बदल सकते हैं. इससे पहले हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने जब 13 अप्रैल को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, तब से ही सियासी चर्चा शुरू हो गई थी. हालांकि तब मांझी ने कहा था कि इस मुलाकात का सियासी मतलब ना निकाला जाए. उन्होंने माउंटने मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर अमित शाह से मुलाकात हुई है. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं और आगे भी रहेंगे.
नीतीश की मुसीबतें बढ़ाते रहे हैं मांझी : मांझी पिछले कुछ महीनों में अपने बयानों से नीतीश सरकार की मुसीबत बढ़ाते रहे हैं. बिहार में शराबबंदी का खुलकर विरोध करते रहे हैं. जब नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात कही थी तो मांझी ने अपने बेटे संतोष सुमन को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट कर नया विवाद खड़ा कर दिया था.